featured देश राज्य

दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही,अब तक कुल 1400 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मानसून फिर से सक्रिय हो जाने के चलते रविवार को हुई बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट और अपडेट रहने की हिदायत दी है।

heavy rain दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

लगातार दो दिनों से हो रही है बारिश

वहीं दो दिन से हो रही बारिश ने पहाड़ी राज्यों को काफी नुकसान पहुंचाया है। हिमाचल के कुल्लू में तीन जगह बादल फटने और दो दिन से हो रही  भारी बारिश के चलते आधे हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।  दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली

राजधानी में मानसून फिर से सक्रिय हो जाने के चलते रविवार को हुई बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में ओरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है। विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट और अपडेट रहने की हिदायत दी है। सोमवार को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में दो दिन से जारी बारिश से कई इलाकों में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ने से प्रदेश के तीन बांधों के गेट खोलने पड़े, जिससे रावी और व्यास नदी का पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। कुल्लू-मनाली और चंबा में चार पुल बह गए हैं। मंडी के दवाड़ा और चंबा के तीसा में पानी हाईवे पर आ गया। कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है। दो पुलों को दरारें आ गईं। चंबा के होली में एक बिजली प्रोजेक्ट में पानी घुस गया।

Related posts

श्रीनगर एयरपोर्ट में 2 ग्रेनेड के साथ एक जवान गिरफ्तार, आ रहा था दिल्ली

shipra saxena

मणिपुर विधानसभा के नए सदस्यों ने ली शपथ

Neetu Rajbhar

भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे, पीएम मोदी ने ‘स्‍वर्णिम विजय मशालें’ प्रज्‍ज्वलित कर देश के विभिन्न हिस्सों में किया रवाना

Aman Sharma