featured देश

दिल्ली में लागू नहीं होगा ऑड-ईवन फार्मुला, सरकार ने बदला फैसला

odd-even

नई दिल्ली। दिल्ली सराकार ने 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फार्मुला लागू करने का फैसला लिया था। जिसे अब दिल्ली सरकार ने रद्द कर दिया है। पहले ये फार्मुला सोमवार को लागी होना था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। ऑड-ईवन को लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि महिलाओं और टू व्हिलर वाहनों को इसमें छूट देनी चाहिए या नहीं इसको लेकर दोबारा विचार किया जाएगा।

odd-even
odd-even

बता दें कि  जिसके लिए सरकार एनजीटी को पूर्नविचार के लिए अर्जी देंगी। दिल्ली सरकार ने ये फैसला दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण को देखते हुए लिया था। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने दौबारा ऑड ईवन फार्मुले को फिर से लागू करने का फैसला लिया था।

Related posts

अयोध्या मामले पर ऐतिहासिक फैसले से पहले हुई कांग्रेस की बैठक

Rani Naqvi

एलफिंस्टन ब्रिज मामला: सेना-रेलवे मिलकर बनाएगी ब्रिज

Pradeep sharma

पंचायत चुनाव करवायेंगे 13 लाख से अधिक कर्मी, जानिए क्या-क्या है तैयारी

Aditya Mishra