featured खेल देश

ASIA CUP: अफगानिस्तान और भारत का रोमांचक मुकाबला हुआ टाई,

India Vs Afghanistan Asia Cup 2018 ASIA CUP: अफगानिस्तान और भारत का रोमांचक मुकाबला हुआ टाई,

नई दिल्ली : एशिया कप के सुपर फोर के रोमांचक मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला टाई हो गया. अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 253 के जवाब में भारतीय टीम एक गेंद पहले 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला किसी जीत से कम नहीं है.

India Vs Afghanistan Asia Cup 2018 ASIA CUP: अफगानिस्तान और भारत का रोमांचक मुकाबला हुआ टाई,

मोहम्मद शहजाद ने खेली शतकीय पारी

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. जबाव में भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर खत्म हुआ.

जडेजा हुए आऊट

भारत को अंतिम ओवर में सात रनों की जरूरत थी, अफगानिस्तान के लिए राशिद खान आखिरी ओवर लेकर आए. सामने रविन्द्र जडेजा(25) थे और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने भारतीय दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. लेकिन राशिद की फिरकी का जादू अभी बाकि था जडेजा ने अगली गेंद पर सिंगल लिया और खलील अहमद स्ट्राइक पर आ गए. उन्होंने अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक जडेजा को दे दी. दो गेंद पर भारत पर 1 रन चाहिए था लेकिन जडेजा गेंद को 30 गज की रेखा से बाहर खड़े अकेले खिलाड़ी के हाथों में खेल गए.

राहुल-रायडू ने दी अच्छी शुरुआत

253 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया को पहले विकेट के लिए लोकेश राहुल और अंबाटी रायुडू ने 110 रनों की शानदार शुरुआत दी. जिस वक्त दोनों मैदान पर थे ऐसा लग रहा था कि भारत मुकाबले को बड़ी आसानी से अपने कर लेगी. लेकिन जोड़ी के टूटते ही अफगानिस्तान के स्पिनरों मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद पूरी टीम धीरे-धीरे 252 रन पर ऑलआउट हो गई . हालॉकि दो निर्णय भारत के पक्ष में नहीं आए जिसका धोनी ने मैच के बाद जिक्र भी किया।

Related posts

अगर आप हैं प्रेग्नेंट तो ऐसे करें योगा, मिलेगा फायदा

mohini kushwaha

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच आईपीएल का फाइनल

bharatkhabar

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए फिलहाल अनिवार्य नहीं होगी पीएचडी

Neetu Rajbhar