राजस्थान featured देश राज्य

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा-संघ की शाखाओं को पंचायत तक ले जाने पर दिया जोर

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा

नई दिल्ली।  राजस्थान में इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत दस दिनों के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने राजस्थान के नागौर में संघ के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए शाखाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शाखाओं को ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर तक ले जाएं।

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा
मोहन भागवत का राजस्थान दौरा

आपको बता दें कि नागौर में संघ के स्वयंसेवकों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सुसंस्कृत और एकजुट समाज के गठन में संघ की शाखाओं के महत्व को बताया। उन्होंने संघ द्वारा किए गए व्यतित्व विकास कायरें के बारे में भी चर्चा की। संघ प्रमुख शनिवार को नागौर पहुंचे और अगले दो दिनों में वह जोपुर क्षेत्र में संघ के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

आपको बता दें कि साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव जिसको लेकर मोहन भागवत का ये नागौर में संघ के स्वयंसेवकों व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सुसंस्कृत और एकजुट समाज के गठन में संघ की शाखाओं के महत्व को बताया। उन्होंने संघ द्वारा किए गए व्यतित्व विकास कायरें के बारे में भी चर्चा की। संघ प्रमुख शनिवार को नागौर पहुंचे और अगले दो दिनों में वह जोपुर क्षेत्र में संघ के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

Related posts

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारत लाने की कवायद, गृहमंत्रालय ने बनाई e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी

Saurabh

सांसद मेनका गांधी का फर्जी फेसबुक पेज, नौकरी के नाम पर उगाही करने वाला गिरफ्तार

Shailendra Singh

यूपी में सांप्रदायिक हिंसा में बदला मामूली विवाद, धारा 144 लागू

Rani Naqvi