featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

नई दिल्ली:राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं है। दरअसल वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि प्रदेश में भाजपा अंगद का पांव है जिसे कोई नहीं उखाड़ सकता है।

 

sachin pilot राजस्थान पाप की नगरी या रावण की लंका नहीं- सचिन पायलट

 

ये भी पढें:

23 सितंबर को अमित शाह दिल्ली के रामलीला मैदान में करेंगे बड़ी रैली
दिल्ली में शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए राहुल ने बोला मोहन भागवत पर हमला

कांग्रेस के ओबीसी विभाग के सम्मेलन को संबोंधित करते हुए पायलट ने कहा कि यह ‘पाप की नगरी ‘ या रावण की लंका नहीं है, राजस्थान महात्माओं, संतों और धार्मिक गुरूओं की धरती है। यह पाप की नगरी नहीं है, जहां पर आप अपना पैर लाकर अड़ा दो। यह जनता जागरूक है, क्रांतिकारी है और यहां पर धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होगी, कर्म के नाम राजनीति होगी।

पायलट रावणा समाज की एक बैठक में भी सम्मिलित हुए और आरोप लगया कि रावणा राजपूत समाज को सरकार की ओर से निराशा का सामना करना पड़ा जिसके चलते समाज के लोगो में आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री राजे पर ‘नकारात्मक दृष्टिकोण’ के साथ काम करने का आरोप लगाया।

ये भी पढें:

उत्तराखंडः कांग्रेस को RSS प्रमुख के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं- प्रदीप टम्टा
उत्तराखंड के प्रसिद्ध जन आंदोलनकारी लोक वाहिनी के अध्यक्ष डा. शमशेर सिंह बिष्ट का ऩिधन

 

By: Ritu Raj

Related posts

उत्तर प्रदेश में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, हिमाचल में हुआ हिमपात

Rahul

देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव, अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना

pratiyush chaubey

FinCEN File का खुलासा, नेपाल चीन व इरान की क्यों कर रहा है मदद?

Trinath Mishra