featured देश राज्य

विशाखापत्तनम जिले में पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

gun विशाखापत्तनम जिले में पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक के. सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना विशाखापत्तनम से लगभग 125 किलोमीटर दूर थुटांगी गांव में हुई। राव अराकू विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। माओवादियों ने विधायक राव व पूर्व विधायक सोमा पर तब हमला किया, जब वह अराकू में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। दोनों को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई। हमले में कथित रूप से बड़ी संख्या में माओवादी शामिल थे।

gun विशाखापत्तनम जिले में पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

2014 में विधानसभा क्षेत्र की सीट से तेदेपा के सोमा को हराया था

बता दें कि राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अराकू विधानसभा क्षेत्र की सीट से तेदेपा के सोमा को हराया था। राव 2016 में तेदेपा में शामिल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, राव और सोमा दोनों को माओवादियों की तरफ से पहले भी धमकियां मिली थी। डीआईजी श्रीकांत ने बताया कि करीब 20 माओवादियों ने पहले तो इनको घेर लिया और सुरक्षाकर्मियों से छीन लिये और इन सबके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले क्यों किया गया इसकी कोई वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

Related posts

दिल्ली में थमी गाड़ियों की रफ्तार, ऑफिस पहुंचने में लोगों को हुई देरी

shipra saxena

आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को मार गिराया

bharatkhabar

वीडियो वायरल: जवान को थप्पण मारने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi