featured दुनिया देश

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारत लाने की कवायद, गृहमंत्रालय ने बनाई e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी

1200 2 Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भारत लाने की कवायद, गृहमंत्रालय ने बनाई e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी

तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां से अफगानिस्तान के नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसी बीच भारत ने मौजूदा हालातों के देखते हुए अफगान नागरिकों की अर्जियों पर जल्द फैसलों के लिए वीजा की नई श्रेणी की घोषणा की है।

गृहमंत्रालय ने बनाई e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी

अफगानिस्तान में हालात बेकाबू हैं। तालिबान अब अफगानिस्तान पर कब्ज कर चुका है। तालिबान के खौफ से अफगानिस्तान के लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। किसी को नहीं पता कि उन्होंने जाना कहां है। बस जान बचाने के डर से सब भाग रहे हैं। कोई विमानों के छतों पर लटक रहा है तो कोई विमान के टायरों में। काबूल एयरपोर्ट के हालात देखने के बाद भारत ने भी अफगान नागरिकों की अर्जियों पर जल्द फैसलों के लिए वीजा नई श्रेणी की घोषणा की है। भारत सरकार ने अपनी वीजा नीति में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव का मकसद अफगानिस्‍तान में फंसे लोगों की मदद करना है। इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी की शुरुआत की है।

e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी होगी फायदेमंद

तालिबान से अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ने को मजबूर लोगों के लिए यह e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी फायदेमंद साबित होगी। गृहमंत्रालय के प्रवक्त ने ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों के देखते हुए वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। भारत में प्रवेश के लिए वीजा अर्जियों पर जल्द फैसला लेना के लिए ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा की नई श्रेणी बनाई गई है।

काबुल में हालात बेकाबू, देश छोड़कर भाग रहे लोग

15 अगस्‍त को तालिबान ने काबुल पर कब्‍जा कर सत्‍ता पर नियंत्रण कर लिया है। अब उसका सत्‍ता पर काबिज होना महज एक औपचारिकता भर ही रह गया है। तालिबान को लेकर अफगान नागरिकों में दहशत व्‍याप्‍त है। इसकी एक बड़ी वजह है कि वो पूर्व में तालिबान का शासन और उसकी क्रूरता को देख चुके हैं। यही वजह है कि वो जल्‍द से जल्‍द अपने बेहतर भविष्‍य के लिए देश छोड़ना चाहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए भारत ने वीजा की ये नई कैटेगरी बनाई है।

भारत में रह रहे लोगों को वीजा खत्म होने का डर

भारत में रह रहे अफगानिस्तानी नागरिकों को अब अपने देश जाने का डर सता रहा है। तालिबान की हुकुमत के बाद अब अफगानिस्तानी नागरिक अपने परिजनों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। चंडीगढ़ में रह रहे सैकड़ों अफगानिस्तानी छात्र खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। एक ओर उनसे उनका देश छिन गया है। उनके अपने उनसे बिछड़ गए हैं तो दूसरी ओर उन्हें वीजा खत्म होने का डर सता रहा है। पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। अब इन छात्रों के वीजा की तारीख भी खत्म होने वाली है। अफगानी छात्रों का देश अब उनका नहीं रहा। ऐसे में उनके सामने भी एक विषम परिस्थिति बनी हुई है।

Related posts

कैंटिन तोड़कर बनाया जा रहा मंत्री जी का ऑफिस, अबतक एक करोड़ रुपये खर्च

Breaking News

सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में हलचल, विपक्षी पार्टियों में खामोशी,आम लोगों की नजर में बनती जा रही है ऐसी तस्वीर

sushil kumar

किसान राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Kalpana Chauhan