featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

राजस्थानः उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शिक्षा के लिए समर्पण और समाजहित में धनराशि के उदारतापूर्वक उपयोग को मानवीय मूल्यों से भरा सामाजिक फर्ज बताते हुए कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सामाजिक नवनिर्माण एवं आं चलिक विकास के लिए भामाशाहों से प्रेरणा पाकर हम समाज के प्रति समर्पित रूप से दायित्वों का निर्वाह करें।

 

उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री
राजस्थानः शैक्षिक विकास में राज्य अव्वल पायदान पर- उच्च शिक्षा मंत्री

इसे भी पढ़ेःराजस्थान- मानवेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होने पर बताया बड़ी भूल, छोड़ा पार्टी का दामन

माहेश्वरी ने शनिवार को राजसमन्द जिले की खमनोर पंचायत समिति अन्तर्गत शिशोदा में भामाशाह प्रवासी समाजसेवी मेघराज धाकड़ के पारिवारिक ट्रस्ट मंगल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 8 करोड रुपये की लागत से बनने वाले  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए।

उच्च शिक्षा मंत्री एवं सांसद हरिओमसिंह राठौड़ तथा अन्य अतिथियों एवं ट्रस्ट पदाधिकारियों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से युक्त और तीन मंजिला बनने वाले इस विद्यालय में  कुल 38 कक्षों वाले इस विद्यालय का निर्माण दो वर्ष में पूर्ण होगा। इसमें 16 अध्ययन कक्ष, एक सेमिनार हॉल, 7 लेबोरेटरी कक्ष, एक प्रार्थना सभा हाल तथा एक कांफ्रेंन्स हॉल का निर्माण होगा। इसके साथ ही विद्यालय भवन के सामने विद्यार्थियों के वालीबॉल एवं बॉस्केट बाल के मैदान भी बनाए जाएंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस अवसर पर भामाशाह कंकू देवी, सोहनलाल धाकड़, मेघराज धाकड़,  अजीत धाकड़ एवं रमेश धाकड़ तथा मंगल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सभी परिवारजनों का अभिनंदन किया और कहा कि मातृभूमि की सेवा और अपनी सरजमीं के लिए बहुआयामी सुख-सुविधाओं को जुटाने, जनजीवन का स्तर ऊंचा उठाने तथा क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित दायित्वों के निर्वाह में उनकी भूमिका न केवल ऎतिहासिक बल्कि अनुकरणीय है और इसका अन्य लोगों को अनुसरण करने के लिए आगे आना

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

शिक्षकों की हत्या से चीन और पाकिस्तान की दोस्ती में आई दरार

Pradeep sharma

धान खरीद पर बोले सीएम भूपेश बघेल, अफवाहों पर न करें विश्वास

Trinath Mishra

बाबा साहब नहीं होते तो हम इस कुर्सी पर नहीं होते: लालू

bharatkhabar