featured देश

SSC ने ग्रुप-B व C में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों की भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया

SSC ने ग्रुप-B व C में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों की भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया

भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ग्रुप-बी (गैर-राजपत्रित) व ग्रुप-सी में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों के लिए विज्ञापन दिया है, जिसके अनुसार विभिन्‍न विभागों व संगठनों में 1136 रि‍क्‍त पद भरे जाएंगे। गौरतलब है कि आयोग के उत्‍तरी क्षेत्र में पदों की 36 श्रेणियों में 299 रिक्तियां हैं।

 

SSC ने ग्रुप-B व C में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों की भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया
SSC ने ग्रुप-B व C में विभिन्‍न पदों की 130 श्रेणियों की भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया

इसे भी पढ़ेःभारत सरकार से नहीं मिली मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ सही जानकारी : एंटीगुआ

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सभी पदों व रिक्तियों का क्षेत्रवार विवरण और विस्‍तृत नोटिस और विज्ञापन को www.ssc.nic.in के साथ-साथ एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।बता दें कि कोई भी आवेदक एक से अधिक क्षेत्रों में एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकेगा । अभ्‍यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।परीक्षा कम्‍प्‍यूटर पर आधारित होगी।

इसे भी पढ़ेःभारत सरकार ने नागरिकों को मालदीव यात्रा से बचने की सलाह दी

पदों की पात्रता की शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी देने वाला विज्ञापन व नोटिस एसएससी (कार्यालय) की वेबसाइट- www.ssc.nic.in और एसएससी (उत्‍तरी क्षेत्र) की वेबसाइट –  www.sscnr.net.in पर मौजूद है। गौरतलब है कि  इन चयन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन को वेबसाइट  www.ssconline.nic.in  और www.ssc.nic.in>Notices>Others पर भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30- सितम्बर 2018 है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है

mahesh yadav

वैक्सीन लगाने में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार

Shailendra Singh

होली के दिन दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो, जानिये क्या होगा असर

Aditya Mishra