नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मंगलवार को देश में 15 दिन के लिये आपातकाल लगा दिया। भारत ने मालदीव के संकट पर चिंता व्यक्त जताते हुए लोगों से कहा है कि जरूरी ना हो तो वहां की यात्रा पर ना जाएं। लोग वहां जाने से बचे।

बता दें कि मालदीव सरकार और SC के टकराव के बाद वहां इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। देश में इमरजेंसी लगते ही पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम गिरफ्तार किये गए। पुलिस का कहना है कि चीफ जस्टिस अली हमीद, SC के चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद और न्यायिक प्रशासक को भी गिरफ्तार किया गया है।