featured देश

पश्चिम दिल्ली में डीजेबी सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए एक कर्मचारी की मौत

पश्चिम दिल्ली में डीजेबी सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए एक कर्मचारी की मौत

नई दिल्ली:पश्चिम दिल्ली में शुक्रवार शाम डीजेबी सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए अनिल नाम के 28 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिस शख्स ने अनिल को सीवर को साफ करने के लिए बुलाया था रविवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना शाम के करीब 7 बजे हुई थी। मौटी नगर में डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स के सीवेज पाइप के अंदर पांच सफाईकर्मियों की मौत के बाद एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। डबरी वैशाली एक्सटेंशन के सड़क नंबर 3 में यह हादसा हुआ।

 

west delhi पश्चिम दिल्ली में डीजेबी सीवर गड्ढे की सफाई करते हुए एक कर्मचारी की मौत

 

ये भी पढें:

 

पत्नि जशोदा बेन ने क्यों लिया था पीएम मोदी से अलग होने का फैसला-खुद खोला बड़ा राज
जानिए: कब-कब और कौन-कौन से पद पर कार्यरथ रहे पीएम मोदी

 

डीजेबी ने बताया कि यहां पर सीवर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। जिस वक्त ये हादसा हुआ तब तक डीजेबी के ठेकेदार और मजदूर वहां से काम करके जा चुके थे। आरोपी, सतबीर कला ने अनिल को अपने घर पर सीवर पाइप की सफाई के लिए बुलाया था। पीड़ित अनिल, कोई सुरक्षा गियर नहीं पहना था जबकि अन्य मजदूरों ने उसे इसके लिए बार-बार टोका भी था। सीवर सफाई के नियमों के मुताबिक पाइपलाईन डालने का काम सिर्फ 6 बजे तक ही होता है।

 

वहीं एक डीजेबी प्रवक्ता ने बताया कि यह अनाधिकृत काम था। यह सीवर लाइन में अनाधिकृत कनेक्शन की कोशिश थी। मामले में मुख्य आरोपी सतबीर से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी एंटो अल्फोन्स ने कहा कि आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 304 ए (लापरवाही के कारण मौत का कारण) और मैनुअल स्वेवेंजर्स अधिनियम के रोजगार के लिए निषेध के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

ये भी पढें:

वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया, लंबी उम्र की कामना की
पत्नी को पढ़ाई के लिए पीएम मोदी ने किया प्रोत्साहित, कहा पढाई पर ध्यान देना चाहिए

 

By: Ritu Raj

Related posts

जम्मू एवं कश्मीर में अशांति की साजिश सीमा पार रची गई: भारत

bharatkhabar

सांसद कौशल किशोर ने एक बार फिर उठाई आवाज, ऑक्सीजन किल्लत पर जताई चिंता

Aditya Mishra

PETA ने जॉन अब्राहम को बनाया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, बताई ये वजह

Hemant Jaiman