featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

जम्मू-कश्मीर ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं नगरीय विकास निर्वाचन में किये गए विभिन्न नवाचारों को लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने मूल रूप से नाम निर्देशन-पत्र के साथ आर्थिक अपराध आदि से संबंधित शपथ-पत्र लेने, नोटा का प्रावधान करने और नाम निर्देशन-पत्र से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषित करने तक आई.टी. का उपयोग करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयुक्त से चर्चा करने के बाद लिया है।

 

निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार
मध्यप्रदेशःजम्मू-कश्मीर ने अपनाये राज्य निर्वाचन आयोग के नवाचार

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में जिला उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी पर पत्थरबाजों ने किया हमला

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त जम्मू-कश्मीर ने उनके राज्य में प्रस्तावित नगरीय निकायों एवं पंचायतों के निर्वाचन में मध्यप्रदेश से अनुभवों और मार्गदर्शन की अपेक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आयोग से अपर सचिव विधि प्रदीप शुक्ला और सीनियर कंसलटेंट आई.टी.दीपक नेमा को पूरी जानकारी के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा था। इन्होंने वहां पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश में किये गये नवाचारों के बारे में बताया गया।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, आरोपी की तालास जारी

आपको बता दें कि जम्मू -कश्मीर ने मूल रूप से नाम निर्देशन-पत्र के साथ आर्थिक अपराध आदि से संबंधित शपथ-पत्र लेने, नोटा का प्रावधान करने और नाम निर्देशन-पत्र से लेकर निर्वाचन परिणाम घोषित करने तक आई.टी. का उपयोग करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयुक्त से चर्चा करने के बाद लिया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

युवती को अगवा कर गैंगरेप, नाजुक अंग में किया नुकीली चीज से वार

Pradeep sharma

वेतन नहीं मिलने पर जल आपूर्ति ठप

Pradeep sharma

मणिपुरः तृणमूल के सभी 4 विधायक कांग्रेस में शामिल

Rahul srivastava