featured दुनिया

रॉयटर्स के दो पत्रकारों को म्यांमार में सात साल की सजा

रॉयटर्स के दो पत्रकारों को म्यांमार में सात साल की सजा

नई दिल्ली: रॉयटर्स के दो पत्रकारों को रोहिंग्या नरसंहार की रिपोर्टिंग करते समय म्यांमार के गोपनीयता कानून के उल्लंघन का दोषी पाते हुए सात साल की सजा सुनाई गई है। इस केस को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है। म्यांमार के नागरिक 32 साल के वा लोन और 28 साल के क्याव सोए ओ यांगोन की जेल में दिसंबर में हुई गिरफ्तारी के बाद से बंद हैं। उन्हें गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। यह कानून ब्रिटिश समय का है जिसमें अधिकतम 14 साल की सजा है।

 

 

myanmaar रॉयटर्स के दो पत्रकारों को म्यांमार में सात साल की सजा

 

 

ये भी पढें:

 

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- फर्जी केस में फंसाया
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

इस मामले ने पूरे अतंरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। पिछले साल रखाइन राज्य में सुरक्षाबलों ने रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों को मार दिया था। सेना द्वारा शुरू किए गए ‘सफाई अभियान’ की वजह से 700,000 रोहिंग्याओं को बांग्लादेश जाना पड़ा था। म्यांमार में सुरक्षाबल उनके साथ कई तरह के अत्याचार कर रहे थे जिसमें बलात्कार, हत्या और आगजनी शामिल हैं। शनिवार को 100 पत्रकारों ने यांगोन में दोनों पत्रकारों के समर्थन में मार्च निकाला था।

 

आरोपों से इंकार करते हुए दोनों पत्रकारों ने बचाव में कहा कि अपना काम करते समय वह पिछले साल रखाइन जिले में हुई 10 रोहिंग्या की मुस्लिमों की असाधारण हत्या का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रात के खाने पर आमंत्रित किया और उनके हाथों में पेपर थमा दिया था। जैसे ही वह रेस्टोरेंट से बाहर निकले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नेपाल से हुए रवाना

 

By: Ritu Raj

Related posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा, कहा- शिक्षकों के खाली पद भरने में यूपी आगे

Saurabh

बेंजामिन के दौरे के दौरान लग सकती है ”स्पाइक” डील पर मौहर

Breaking News

योग गुरू बाबा रामदेव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

rituraj