Breaking News featured देश

बेंजामिन के दौरे के दौरान लग सकती है ”स्पाइक” डील पर मौहर

bibi62066 बेंजामिन के दौरे के दौरान लग सकती है ''स्पाइक'' डील पर मौहर

नई दिल्ली।  भारत, इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा. इजरायली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह खबर दी है. भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है। येरूशलम पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार नेतन्याहू की भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले यह सौदा रद्द कर दिया गया था, इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है। अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा।  नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताने के बाद यह बयान दिया है।bibi62066 बेंजामिन के दौरे के दौरान लग सकती है ''स्पाइक'' डील पर मौहर

भारत की छह दिन की यात्रा पर गए नेतन्याहू ने कहा कि करार के अंतिम मसौदे को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक अन्य इजरायली अखबार हारेट्ज ने लिखा है कि यह सौदा फिर मेज पर लौट आया है। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरबेन शब्बात के हवाले से अखबार ने लिखा है कि फिलहाल इस पर मौजूदा बातचीत सही दिशा में जा रही है और इसके अधिक जानकारी का खुलासा बाद में किया जाएगा. इससे पहले इजरायल की हथियार कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स लि. ने इसी महीने इस बात की पुष्टि की थी कि भारत ने इस सौदे को रद्द कर दिया है और उसने इस फैसले पर खेद जताया है.

कुछ समय पहले भारत और इजरायल के बीच 8000 स्पाइक मिसाइल खरीदने पर सहमति बनी थी। यह सौदा करीब 50 करोड़ डॉलर था. लेकिन पिछले दिनों राफेल की तरफ से यह जानकारी दी गई कि भारत ने आधिकारिक तौर पर इस सौदे को रद कर दिया गया है।  इजरायल की स्पाइक मिसाइल का इस्तेमाल कम से कम 12 देशों की सेनाएं कर रही हैं और इसकी मारक क्षमता को इस श्रेणी में बेहतरीन माना जाता है।

Related posts

काशी में देव दीपावली पर एक साथ जगमगाएंगे 84 घाट, जलाए जाएंगे 15 लाख दिये

Rahul

विधानसभा चुनाव : जीत पर पहली बार बोली सोनिया गांधी, बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर जीत

Ankit Tripathi

निर्भया के गुनहगारों की फांसी को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज, आज होगी सुनवाई

Rani Naqvi