featured लाइफस्टाइल

किचन में सिंक की बदबू को ऐसे करें दूर, अपनाएं ये टिप्स

किचन में सिंक की बदबू

नई दिल्ली। घर की महिलाएं अपना आधे से ज्यादा समय अपने किचन में गुजारती हैं और अक्सर किचन के सिंक की बदबू से वो परेशान रहती हैं अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।

किचन में सिंक की बदबू
किचन में सिंक की बदबू

नींबू

नींबू बदबू दूर करने तथा दाग मिटाने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। सिंक से आ रही बदबू को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू और नमक का एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिंक पर लगाएं और साफ करें। एेसा करने से बदबू दूर होने के साथ ही सिंक चमकने लगेगी।

काला सिरका

काला सिरका भी सिंक की बदबू को दूर करता है। बर्तन धोने के बाद सिंक में थोड़ा सा काला सिरका डालकर साफ करें। काला सिरका डालकर सिंक साफ करने से बदबू दूर होगी।

बेकिंग सोडा

सिंक में 5 मिनट के लिए सोडा छिड़के दें और फिर इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें। यह सिंक साफ करने और उसकी बदबू को दूर करने का सबसे बढ़िया तरीका है।
हमारे बताएं गए इन टिप्स के जरिए आप अपनी सिकं की समस्या से निजात पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

अगर आपके किचन में भी आती है बदबू, तो ऐसे करें दूर

घर में बनाएं ओपन किचन, जो देगा नया और स्टाइलिश लुक

किचन में हमेशा रखें वास्तु का ख्याल हमेशा कुस रहेगा मन

किचन की चीजों पर सस्ते टैक्स से गृहणियों को मिलेगी राहत: सीमा

Related posts

लखनऊ की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर फिर सवालिया निशान, भाजपा सांसद ने कही बड़ी बात  

Shailendra Singh

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर घंटों का जाम

bharatkhabar

Rajpath Renamed: केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला, होगा ये नाम

Rahul