featured यूपी

लखनऊ की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर फिर सवालिया निशान, भाजपा सांसद ने कही बड़ी बात  

लखनऊ की स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था पर फिर सवालिया निशान, भाजपा सांसद ने कही बड़ी बात  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने खतरनाक स्‍तर पर है। राजधानी लखनऊ में तो इस वायरस का प्रभाव इस कदर है कि स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाएं लचर हो रही हैं। इसी बीच भाजपा सांसद कौशल किशोर ने राजधानी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं पर सवालिया निशाना लगा दिया है।

मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, कोरोना मरीजों की भर्ती के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) के रेफरल लेटर और कोविड कंट्रोल रूम द्वारा पत्र जारी करने की व्‍यवस्‍था गलत है।

इलाज के लिए भटकता रहता है मरीज

भाजपा सांसद ने वीडियो में कहा कि, सीएमओ कंट्रोल रूम में नाम और नंबर नोट करा देते हैं, लेकिन इसके बावजूद कंट्रोल रूम से भर्ती के लिए लेटर जारी होने में कई-कई दिन लग जाते हैं और मरीज इलाज के लिए भटकता रहता है।

सांसद कौशल किशोर ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि, इस व्‍यवस्‍था को रद्द किया जाए और सीधे अस्‍पतालों को ही यह जिम्‍मेदारी दे दी जाए कि अगर उनके यहां बेड खाली हैं तो वह मरीजों को भर्ती कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि, अगर यह व्‍यवस्‍था लागू हो जाएगी तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

फोन बंद आने पर भी साधा था निशाना

इससे पहले भी भाजपा सांसद कौशल किशोर ने जिम्मेदार अधिकारियों के फोन बंद आने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, लखनऊ में जिन अधिकारियों को कोरोना मरीजों की मदद की जिम्‍मेदारी की गई है, उनके फोन बंद आ रहे हैं। इसलिए वह अपने फोन बंद न करें, बल्कि मरीजों की मदद करें।

Related posts

बिहार की राजनीति में हुआ बड़ा खेल, चाचा समेत 5 सांसदों ने छोड़ा चिराग का साथ

Saurabh

पाकिस्तान: गुलाम कश्मीर में टैक्स लगाने को लेकर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

Breaking News

लोगों के पैसे छीन रहे मोदी, भाजपा लूट रही है: ममता बनर्जी

bharatkhabar