featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः चोरी के आरोप में नाबालिग दलित की जमकर पिटाई की

नाबालिक दलित की जमकर की पिटाई उत्तर प्रदेशः चोरी के आरोप में नाबालिग दलित की जमकर पिटाई की

उत्तर प्रदेश के  मैनपुरी में चोरी के आरोप मे एक नाबालिक दलित बच्चे को दुकानदार ने दी थर्ड डिग्री। यातनाएं बंद कमरे में उल्टा लटकाकर बिजली के तार से जमकर पीटा इतना ही नहीं बिजली का करेन्ट भी लगाया।थाने पहुंच कर पीड़ित ने तहरीर दी है।घटना कस्बा करहल के सुभाष गेट के पास की है।

 

नाबालिक दलित की जमकर की पिटाई उत्तर प्रदेशः चोरी के आरोप में नाबालिग दलित की जमकर पिटाई की
नाबालिक दलित की जमकर की पिटाई

 

दलितों के प्रदर्शन में पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर साधा निशाना

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के करहल कस्वे का है यहां किराना व्यापारी मोहम्मद असलम की दुकान पर एक दलित किशोर जितेंद्र नौकरी करता था। तीन दिन दुकान पर ना आने के कारण दुकानदार को यह शक था कि वह मेरी दुकान का सामान कुछ चुरा कर ले गया है।

दुकानदार ने किशोर को उसके घर जाकर पूंछतांछ के लिए दुकान पर बुला लाया। और दुकान के अंदर बने कमरे में उसने किशोर जितेंद्र की जमकर पिटाई की।चोरी की बात कबूल ना करने पर उसे छत के कुंडे में पैर से बांधकर उल्टा लटकाया गया। और बिजली के तार से जमकर पिटाई की गई।

किशोर अपने दुकानदार से न्याय की भीख मांगता रहा मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की। उसे उसके पैर में बिजली का करंट भी लगाया गया। आखिरकार बेसुध होने पर दुकानदार ने उसे दुकान के बाहर डाल दिया।

होश आने पर किशोर ने दुकानदार की सारी कहानी अपने घर जाकर अपने मां-बाप को सुनाई जिसके बाद दुकानदार की मार से गम्भीर रूप से घायल हए किशोर को लेकर मां-बाप थाने पहुंचे और दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साकिब अनवर

Related posts

कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख पार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस

pratiyush chaubey

ओपिनियन पोल: कर्नाटक में किसी को बहुमत नहीं, जेडीएस बन सकती है किंगमेकर

lucknow bureua

टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, पीएम बोले 2025 में भारत होगा टीबी से मुक्त

Vijay Shrer