लाइफस्टाइल

अगर आपके किचन में भी आती है बदबू, तो ऐसे करें दूर

किचन की बदबू

नई दिल्ली। घर को खुशबुदार बनाने के लिए लोग लाखों उपाय करते हैं। घर का हर कोना महके इसके लिए लाखों चीजों को ट्राई करते हैं। पर घर के किचन  की बदबू को दूर भगाने के लिए आप क्या करते हैं। अगर आप घर के किचन की बदबू को दूर भगाने के लिए कुछ नहीं करते तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के किचन की बदबू  को दूर भगा सकते हैं। आइए जानते हैं वो टिप्स :-

 किचन की बदबू
किचन की बदबू

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा बदबू दूर भगाने के लिए काफी अच्छी होता है। किचन  की बदबू को दूर भगाने के लिए आप थोड़े से पानी में बेकिंग सोड़ा मिलाकर इसको बदबू वाली जगह पर छिड़क दें। एेसा करने से रसोई की बदबू दूर हो जाएगी।

फ्रीज की बदबू

आपने कई बार देखा होगा कि किचन से एक अजीब सी बदबू आने लगती है कई बार सफाई करने के बाद भी वो बदबू जाती नहीं है। इसके लिए आप इस बदबू को दूर करने के लिए एक कटोरी में पानी भरकर उसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला लें उसके बाद आप इस पानी से अपने फ्रीज की सफाई करें। इससे बदूब दूर भाग जाती है।

सिरका

बदबू भगाने के लिए सिरका भी एक बहुत ही अच्छा उपाय  होता है। इसके लिए आप सिरका की कुछ बूंदों को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें। फिर इस पानी से पोछा लगाएं। एेसा करने से आपके किचन  की बदबू हो जाएगी।  किचन  की बदबू को दूर भगाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू किसी भी बदबू को भगाने के लिए काफी उचित होता है।

ये भी पढ़ें:-

घर में बनाएं ओपन किचन, जो देगा नया और स्टाइलिश लुक

किचन में हमेशा रखें वास्तु का ख्याल हमेशा कुस रहेगा मन

OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

Related posts

कोरोना वायरस से कितना खतरनाक है जीका वायरस, जाने देश में कब आया था पहला मामला

Rani Naqvi

इन चीजों के सेवन से करें परहेज, सेक्सुअल हेल्थ पर डाल सकती है असर

Rahul

घर पर ऐसा करने से बचें…रुठ सकती है लक्ष्मी

shipra saxena