देश featured

अटल बिहारी की अस्थियां को लेकर योगी सरकार का बड़ा एलान, राजकीय शोक का भी ऐलान

yogi 5 अटल बिहारी की अस्थियां को लेकर योगी सरकार का बड़ा एलान, राजकीय शोक का भी ऐलान

नई दिल्ली।  अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से ही पूरे देश में एक शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें कि इसी सिलसिले में केंद्र सरकार की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार के साथ साथ देश भर के कई राज्यों में भी राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से 7 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

योगी सरकार का बड़ा एलान
योगी सरकार का बड़ा एलान

अटल जी की कर्मभूमी

आपको बता दें कि यूपी से वाजपेयी जी का गहरा नाता है और यूपी को अटल जी की कर्मभूमी कहा जाता है। यही वजह है कि वाजपेयी के सम्मान में राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेजों को आज बंद रखने का फैसला किया गया है।

आपको बता दें कि सीएम योगी की ओर से ये भी घोषणा की गई है कि वाजपेयी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में उनकी स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए विशिष्ट कार्य किये जाएंगे। साथ ही उनकी अस्थियां हर जिले की पवित्र नदियों में प्रवाहित की जाएंगी। आपको बता दें कि अटल जी के पार्थिव शरीर को कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है जहां नेताओं और अन्य हस्तियों का तांता लग गया।

ये भी पढ़ें:-

अटल बिहारी वाजपेयी शनिदेव की कृपा से भारत रत्न बने, तो उन्हीं के प्रभाव ने शारीरिक पीड़ा भी दी

अटल बिहारी वाजपेयी शाकाहार भोजन को लेकर कभी हठधर्मी या कट्टरपंथी नहीं रहे

इन फिल्मों के दीवाने थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

Related posts

शादी में वेटर और रात में बन जाते थे लुटेरा, पुलिस किया खुलासा

bharatkhabar

अल्मोड़ा: मतगणना को लेकर सुरक्षा के किए पुख्ता इंतज़ाम

Rahul

काशी: पहली बार गंगा आरती में शामिल होंगे राष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल और सीएम योगी ने किया स्‍वागत

Shailendra Singh