featured देश भारत खबर विशेष राज्य

सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

Rahul सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  का निधन बीते रोज शाम पांच बजे हो गया था।इसके बाद अटल जी के पार्थिव शरीर को उनके घर 6/A कृष्णा मेनन मार्ग  में रखा गया था।  आपको बता दें कि अटल ने 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शाम 5 बजकर 5 मिनट हम सबको छोड़कर चले गए।वाजपेयी जी के निधन पर राजनीतिक हस्‍त‍ियों समेत देश के सभी वर्ग के लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्‍यमों से श्रद्धांजलि दी। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही देश भर में शोक का महौल छा गया।

 

Rahul सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब
सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से शोक का उमड़ा सैलाब

 

जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देश ने एक महान बेटा खो दिया है।

गाजियाबाद से भाजपा सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री वीके सिंहने अटल बिहारी वाजपेयी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

रतन टाटा ने भी ट्वीट कर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ग्रेट लीडर थे।


;नेता संजय झा ने ट्वीट कर हा कि वाजपेयी एक अच्‍छे कवि भी थे।

वाजपेयी के निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा,’मैं निःशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन हर भारतीय को,हर बीजेपी कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा।मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।

— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018

शरद पवार ने भी अटल के निधन पर शोक व्यक्त किया

अटल जी के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताते वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

 

अटल बिहारी वाजपेयी शनिदेव की कृपा से भारत रत्न बने, तो उन्हीं के प्रभाव ने शारीरिक पीड़ा भी दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महानविभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व,दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें   एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा।

प्रणब मुखर्जी ने दुखी परिवार के लिए एक पत्र जारी किया है।

कैप्‍टन अमरिंदर ने वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

वरुण गांधी ने कहा कि वह वाजपेयी के जाने से काफी दुखी हैं और उनके परिवार को संवेदना व्‍यकत करते हैं।

अटल के निधन पर आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दुख जताया है।

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा भारतीय राजनीति में एक युग का अंत। वाजपेयी जी के निधन से मैनें एक मित्र और अभिभावक खो दिया हैं।वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तम्भ थे जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे।और हां! गर्व का विषय है कि अटलजी के नाम मे बिहारी भी था।आप बहुत याद आओगे

maheshkumar 2 2 सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Corona Case Update: बीते 24 घंटों में मिले 7,774 नए केस, 306 लोगों की मौत

Rahul

कई सुविधाओं से लैस होंगे ये 88 गांव, तैयारी में जुटा लखनऊ नगर निगम

Shailendra Singh

भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी के बदले प्रदेश अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने इन्हें किया नियुक्त

Rahul