featured देश राज्य

क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

20 37 क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

नई दिल्ली। भारत माता का अमर सपूत प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का स्वामी, हर विधा का ज्ञाता मां भारती की गोद में चिर काल के लिए सो गया। एक ऐसा व्यक्तित्व जिसमें समूचा राष्ट्र समाहित था। वो सदा के लिए खामोश हो गया। जी हां अटल जी एक ऐसे असीम व्यक्तित्व के स्वामी थी। जिसमें हर विधा पर उनकी पकड़ थी। एक कुशल राजनेता होने के साथ कला साहित्य और खेल के क्षेत्र में भी अटल जी की रूचि कुछ खास थी।

 

20 37 क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है
क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

 

अटल बिहारी वाजपेयी की इस कविता से बौखला गया था पूरा पाकिस्तान,

बात उन दिनों की है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जैसे हालात थे। कारगिल के बाद एक लम्बा तनाव पसरा हुआ था। इन दौरान दोनों देशों के बीच 14 साल बाद एक मैत्री क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को अटल जी ने समर्थन किया था। इन दौरान हुई य़े सीरीज दोनों देशों के बीच रिश्तों की तल्खी दूर करने के लिए एक टर्निंग पॉइंट मानी जा रही थी।

कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में 5 एक दिवसीय और 3 टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान गई थी

भारतीय टीम कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में 5 एक दिवसीय और 3 टेस्ट मैच खेलने पाकिस्तान गई थी। दौरे के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सभी खिलाडियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान उन्होने भारतीय टीम को एक बल्ला गिफ्ट करते हुए उस पर लिखा था, कि खेल ही नहीं बल्कि दिल भी जीतिए। भारतीय टीम के इस दौरे का देश में बहुत विरोध हुआ था। लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को उसकी धरती पर वन डे मैच में 3-2 से पराजित किया था। वहीं टेस्ट में 2-1 से पराजित कर सीरीज पर कब्जा किया था। इसी सीरीज के एक मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 309 रनों की एख बड़ी पारी खेली थी। जो कि भारत की तरफ से पहला टेस्ट का तिहरा शतक था।

Piyush Shukla क्रिकेट से भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गहरा नाता रहा है

अजस्र पीयूष

Related posts

LIVE: रोहिंग्या को हम शरणार्थी नहीं मानते: अमित शाह

Rani Naqvi

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का फैसला, अब यूपी में दो दिन लगेगा लॉकडाउन  

Shailendra Singh

साकेत महाविद्यालय में मारपीट का वीडियो वायरल, सत्यता की हो रही जांच

Aditya Mishra