featured धर्म

क्या है 16 सोमवार के व्रत का रहस्य, क्यो हैं शिव जी को ये महीना अत्यंत प्रिय-जाने

शिव जी को सावन पसंद हैं क्या है 16 सोमवार के व्रत का रहस्य, क्यो हैं शिव जी को ये महीना अत्यंत प्रिय-जाने

नई दिल्ली। सावन का महीना शुरू हो चुका है। और धर्म और भक्ति भावना में भरोसा रखने वालों के लिए ये महीना बहुत ही खास है क्योकि इस महीने भर होती है तीनों लोको के स्वामी भगवान शिव की पूजा और भगवान शिव की पूजा का सबसे खास दिन है सोमवार। आज हम अपनी इस खास पेशकश में आपको बताएंगे कि क्या है 16सोमवार का रहस्य और क्यो होती है इस महीने में शिव जी की पूजा।

 सोमवार के व्रत का रहस्य
सोमवार के व्रत का रहस्य

जी हां… सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और शुरू हो चुका है भगवान शिव की पूजा का सिलसिला जो पूरे महीने रहेगा।  सबसे पहले आपको बताते हैं कि भगवान शिव और सावन का कनेक्शन क्या है।  पुराणों में सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है। और भगवान शिव को खुद भी ये महीना सबसे ज्यादा प्रिय है।

कहा जाता है कि माता पार्वती ने इसी महीने में भगवान शिव को पाने के लिए घोर तपष्या की थी और इसी महीने में मां पार्वती को शिव जी ने दर्शन दिए थे और उन्हें पति के रुप में पाया था  तभी से मान्यता है कि अगर कोई 16सोमवार का व्रत रखता है तो भगवान शिव उसे अच्छा जीवनसाथी देते हैं।

ये भी पढ़ें:-

सावन के पहले सोमवार में काशी में लगा शिव भक्तों का तांता, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

आज है सावन का पहला सोमवार, जाने क्या है इसका महत्व

सावन का महीना 2018: ऐसे करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

Related posts

11 साल की बच्ची एक दिन के लिए बनी जिला कलेक्टर, जानें पूरी कहानी

Rahul

बरेलीः जयमाल में दूल्हे को देख दुल्हन के उड़े होश, टूटी शादी

Shailendra Singh

राहुल गांधी आज करेंगे अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन

piyush shukla