धर्म featured

आज है सावन का पहला सोमवार, जाने क्या है इसका महत्व

सावन के सोमवार का महत्व आज है सावन का पहला सोमवार, जाने क्या है इसका महत्व

नई दिल्ली। देवो के देव कहे जाने वाले महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही आज से शुरू हो चुके हैं सावन के सोमवार। आज सावन का पहला सोमवार है और लाखों श्रध्दालों ने भगवान शिव को खुश करने के लिए व्रत रखा है। आज हम आपको अपनी इस विशेष पेशकश में बताने जा रहे हैं कि सावन के सोमवार का महत्व क्या है।

सावन के महीने
सावन के सोमवार

व्रत रखने पर सौभाग्य का वरदान
कहा जाता है कि अगर कोई सावन के सोमवार का व्रत करता है तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए ये व्रत और भी खास हो जाता हैं क्योकि सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने पर उन्हें सौभाग्य का वरदान मिलता है।

कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह होने में मुश्किल हो या घर में किसी चीज को लेकर परेशानी हो तो वो अगर सावन के हर सोमवार का व्रत विधी पूर्वक करते हैं तो भगवान शिव उनकी तमाम समस्यों को दूर करते है।

सावन के महीने की मान्यता है कि भगवान शिव जी इस महीने में भक्तों की पुकार जल्दी इसलिए सुन लेते हैं क्योकि मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखकर ही शिव जी को पाया था और उनका विवाह हुआ है। तभी से ये मान्यता है कि जो भी भगवान शिव का सोलह सोमवार करता है तो भगवान उसकी विवाह सबंधी समस्याओं को दूर करते हैं।

ये भी पढ़ें:-

सावन का महीना 2018: ऐसे करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

सावन का व्रत रखने से पहले जान ले ये बातें,होगा फायदा

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : जिला अस्पताल से फिर जेल पहुंचे आशीष मिश्रा

Neetu Rajbhar

काला हिरण केस-कोर्ट में पेश हुए सलमान, अगली सुनवाई की तारीख तय

mohini kushwaha

वित्तीय संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, चीन से लेना चाहता है कर्ज

Samar Khan