देश featured धर्म

सावन का महीना 2018: ऐसे करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

सावन का महीना 2018

नई दिल्ली। आज से (28जुलाई) सावन का महीना  शुरू हो चुका है और यह महीना शिव जी को खुश करने का सबसे अच्छा महीना माना जाता है। कहते हैं कि इस महीना में अगल शिव जी  की पूजा अच्छे से की जाए तो भोलेनाथ  उसे उसकी हर इच्छा करते हैं। जी हां…लेकिन इसी के साथ इस दिन पूजा करने पर विशेष सावधानियां  बरतनी चाहिए।

सावन का महीना 2018
सावन का महीना 2018

  •  व्रतधारी को ब्रह्म मुर्हत में उठकर पानी में कुछ काले तिल डालकर नहाना चाहिए।
  • भगवान शिव का अभिषेक जल या गंगाजल से होता है परंतु विशेष अवसर व विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दूध, दही, घी, शहद, चने की दाल, सरसों तेल, काले तिल, आदि कई सामग्रियों से अभिषेक की विधि प्रचिलत है।
  • तत्पश्चात ऊँ नमः शिवाय मंत्र के द्वारा श्वेत फूल, सफेद चंदन, चावल, पंचामृत, सुपारी, फल और गंगाजल या साफ पानी से भगवान शिव और पार्वती का पूजन करना चाहिए।
  • मान्यता है कि अभिषेक के दौरान पूजन विधि के साथ-साथ मंत्रों का जाप भी बेहद आवश्यक माना गया है फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो, गायत्री मंत्र हो या फिर भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र।
  • शिव-पार्वती की पूजा के बाद सावन के सोमवार की व्रत कथा करें।
  • आरती करने के बाद भोग लगाएं और घर परिवार में बांटने के पश्चात स्वयं ग्रहण करें।
  • दिन में केवल एक समय नमक रहित भोजन ग्रहण करें।
  • श्रद्धापूर्वक व्रत करें। अगर पूरे दिन व्रत रखना सम्भव न हो तो सूर्यास्त तक भी व्रत कर सकते हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र में दूध को चंद्र ग्रह से संबंधित माना गया है क्योंकि दोनों की प्रकृति शीतलता प्रदान करने वाली होती है। चंद्र ग्रह से संबंधित समस्त दोषों का निवारण करने के लिए सोमवार को महादेव पर दूध अर्पित करें।
  • समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए शिवलिंग पर प्रतिदिन गाय का कच्चा दूध अर्पित करें। ताजा दूध ही प्रयोग में लाएं, डिब्बा बंद अथवा पैकेट का दूध अर्पित न करें।

शिव जी पूरी करेंगे हर इच्छा

सावन के महिने में भगवान शिव को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए सावन सोमवार का विशेष महत्व है। शिव की उपासना  व्रत  करने की अगर विधि  सही हो तो शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्त की मनचाही मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं तो अगर आप भी शिव जी से अपनी कोई इच्छा पूरी करवाना चाहते हैं तो ये महीना आपके लिए सबसे उत्तम है।

ये भी पढ़ें:-

सावन का व्रत रखने से पहले जान ले ये बातें,होगा फायदा

सावन के महीने में खरीदें ये चीजे, घर में आएगी सुख, समृद्धि

Related posts

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 219 नए कोरोना केस, 38 लोगों ने दी कोरोना को मात

Rahul

यूपी कोरोना अपडेट: यूपी के इतने जिले हुए कोरोना फ्री, देखें पूरी लिस्ट

Shailendra Singh

UP Accident News: सहारनपुर में डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

Rahul