featured देश

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से लोगों का हाल बुरा,गाजियाबाद में स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से लोगों का हाल बुरा,गाजियाबाद में स्कूल बंद

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल सुबह से हुई भारी बारिश ने लोगों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। दिल्ली-एनसीआर में अभी भी बारिश जारी है। दिल्ली में बारिश होने की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जाम औऱ जलभराव से लोग दिनभर जूझते रहे है।

delhi rain दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से लोगों का हाल बुरा,गाजियाबाद में स्कूल बंद

राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली में अगले दो से तीन दिन में बाढ़ आने की संभावना है क्योंकि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 44 हजार करोड़ लीटर पानी छोड़ा गया है जो दिल्ली में बाढ ला सकता है। हरियाणा ने हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है जो दिल्ली में यमुना नदी के रास्ते आएगा। इतने पानी से दिल्ली में यमुना नदी के पास वाले इलाके डूबने का खतरा है।

बारिश के सुहाने मौसम में ऐसे करें अपने पार्टनर के साथ एंजॉय

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हथिनीकुंड बैराज भर गया था। इसलिए हरियाणा सरकार ने पानी छोड़ने का फैसला किया है दिल्ली में बाढ़ का खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि आज हुई दिल्ली-एनसीआर की बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है।

 

दिल्ली-एनसीआर के अलावा हिमाचल के सिरमौर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई जगह पानी भरा है तो कई जगहों पर मिट्टी धंसने से गाड़ियां फंसी हुई हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। इसके साथ ही शिमला में अगले चौबीस घंटे भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

ऋतु राज

Related posts

राम रहीम को मिली 10 साल की सजा, ‘धर्म के नाम पर पाखंड करना सही नहीं’

Pradeep sharma

दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक पहुंचे पीएम, भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक में होंगे शामिल

Vijay Shrer

ऐसा टूटा है नेहा कक्कड़ का दिल, दौबारा नहीं करना चाहती मोहब्बत

Rani Naqvi