Breaking News featured राज्य

दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक पहुंचे पीएम, भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक में होंगे शामिल

Capture 8 दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक पहुंचे पीएम, भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक में होंगे शामिल

बेंगलुरू।  कर्नाटक के मैसूर में चल रहे जैन समाज के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली मस्तकाभिषेक के उत्सव में शामिल होने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक पहुंच चुके हैं, जोकि मैसूर से 85 किलोमीटर दूर है। इसी के साथ पीएम मोदी राज्य में कई प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे।  15 दिन में ये मोदी का दूसरा कर्नाटक दौरा है। इससे पहले वो चार फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे थे। पीएम के कर्नाटक दौरे को लेकर कर्नाटक बीजेपी के प्रवक्ता ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर रात राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए बेंगलुरू पहुंचे। Capture 8 दो दिवसीय दौर पर कर्नाटक पहुंचे पीएम, भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक में होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि पीएम सोमवार को भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके लिए हेलिकॉप्टर से मैसूर के 85 किलोमीटर दूर श्रवणबेलगोला जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी 140 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर रेल रूट का इनॉगरेशन करेंगे। साथ ही मैसूर-उदयपुर के बीच हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मैसूर के महाराजा मैदान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तहत 4 फरवरी को रैली की थी।

Related posts

अखिलेश ने कहा पहले अमर सिंह को बाहर करो फिर सुलह समझौते की बात करो

shipra saxena

मुंबई: BMC अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, मामला दर्ज

Rahul

केंद्रीय गृहसचिव के पद पर झारखंड कैडर के IAS राजीव गौबा होंगे तैनात

Pradeep sharma