featured देश

मुंबई: BMC अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, मामला दर्ज

Mouse मुंबई: BMC अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, मामला दर्ज

आए दिन देश  में अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठते रहते हैं। रोजाना मरीजों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सामने आया है।

चूहे ने कुतरी मरीज की आंख

मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती 24 साल के श्रीनिवास येलप्पा की आंख के पास चूहे कुतर गए है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में उनकी आंख के ऊपरी हिस्से को चूहे ने नुकसान पहुंचाया है।

अधिकारियों ने की घटना की पुष्टि

उपनगरीय इलाके घाटकोपर स्थित बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। येलप्पा के एक परिजन के मुताबिक, अस्पताल में उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी। अब उनकी चोट का इलाज चल रहा है। फिलहाल मरीज को कोई चातरा नहीं है।

गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रसाशन के बयान सामने आ रहें है। उनका कहना है कि जिस वार्ड में घटना हुई, वह ग्राउंड फ्लोर पर है। कुछ लोग अस्पताल परिसर में कचरा फेंक देते हैं।  जबकि, उन्हें ऐसा करने से मना किया गया है। इसकी वजह से चूहे यहां पहुंचे होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पतावल प्रबंधन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ज्यादा सावधानियां बरतेगा।

Related posts

मालेगांव ब्लास्ट: कर्नल पुरोहित की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

Rani Naqvi

पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा योगी सरकार को नोटिस

mahesh yadav

देवरियाः भारी बारिश के चलते पोस्टमॉर्टम हाउस जलमग्न, शव खराब होने की आशंका

Shailendra Singh