पंजाब राज्य

कबीर जयंती की छुट्टी खत्म करने से अनुयायियों में रोष

Kabir birth anniversary

अमृतसर। संत कबीर की जयंती पर सरकारी राजपत्रित छुट्टी खत्म करने के खिलाफ भगवान वाल्मीकि व डॉ. अंबेडकर ज्ञान सभा की ओर से अमृतसर के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कहा गया कि प्रशासन यह मांग पंजाब के राज्यपाल को भेजकर संत कबीर की जयंती पर छुट्टी का एेलान करवाये। संगठन के नेताओं रविंदर हंस और रोहित खोखर ने अमृतसर के डीसी को पंजाब के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने इस वर्ष के कैलेंडर में संत कबीर की जयंती पर छुट्टी को खत्म कर दिया है।

Kabir birth anniversary
Kabir birth anniversary

बता दें कि जो कबीर पंथियों के साथ एक धार्मिक भेदभाव है। इसको समुदाय किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर संगठन के नेता बौबी गिल, संदीप सहोता, सौरव मट्टू आदि भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कबीरपंथी समुदाय की बड़ी संख्या है जिनको पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर कबीर जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित न की गई तो राज्यभर में संगठन की ओर से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड 21वां स्थापना दिवस, सीएम पुष्कर धामी ने किए कई बड़े ऐलान

Neetu Rajbhar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त किया

piyush shukla

बेटे पर लगे आरोपों पर शाह का पलटवार, ‘भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता’

Pradeep sharma