पंजाब राज्य

कबीर जयंती की छुट्टी खत्म करने से अनुयायियों में रोष

Kabir birth anniversary

अमृतसर। संत कबीर की जयंती पर सरकारी राजपत्रित छुट्टी खत्म करने के खिलाफ भगवान वाल्मीकि व डॉ. अंबेडकर ज्ञान सभा की ओर से अमृतसर के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कहा गया कि प्रशासन यह मांग पंजाब के राज्यपाल को भेजकर संत कबीर की जयंती पर छुट्टी का एेलान करवाये। संगठन के नेताओं रविंदर हंस और रोहित खोखर ने अमृतसर के डीसी को पंजाब के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने इस वर्ष के कैलेंडर में संत कबीर की जयंती पर छुट्टी को खत्म कर दिया है।

Kabir birth anniversary
Kabir birth anniversary

बता दें कि जो कबीर पंथियों के साथ एक धार्मिक भेदभाव है। इसको समुदाय किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर संगठन के नेता बौबी गिल, संदीप सहोता, सौरव मट्टू आदि भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि राज्य में कबीरपंथी समुदाय की बड़ी संख्या है जिनको पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर कबीर जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित न की गई तो राज्यभर में संगठन की ओर से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related posts

मुख्य सचिव की बैठक में गायब हुई बिजली, काफी देर तक चली अंधेरे में बैठक

mohini kushwaha

दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में स्थित मकबरा रातों रात बना शिव मंदिर

lucknow bureua

आज घोषित होगा PSEB 10th Result 2017, पूरी मेरिट लिस्ट कल होगी जारी

Srishti vishwakarma