featured दुनिया

काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 2 आतंकी ढेर

kabul

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक प्रसिद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार रात आतंकियों ने हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। रविवार सुबह फिर से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि होटल में अब भी दो आतंकी छुपे हुए हैं।

kabul
kabul Terrorist attack

बता दें कि अफगान गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है और कहा है कि होटल के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब चार की संख्या में हमलावरों ने होटल के एंट्रेंस पर सिक्यॉरिटी गार्ड्स को मारते हुए किचन के जरिए होटल के अंदर पहुंचे थे। आतंकियों ने होटल में आग भी लगा दी थी। होटल में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई। होटल से बच निकले एक व्यक्ति ने बताया कि हमलावर अंदर मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।

Related posts

उन्नाव में वर्चस्व को लेकर दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच फायरिंग, दो महिलाओं को लगी गोली

Aditya Mishra

बुरहान का मौत रहा है कश्मीर का टर्निंग प्वाइंटः पाकिस्तान प्रधानमंत्री

Rahul srivastava

मेगास्टार अमिताभ बच्चन बने दादा साहब फाल्के अवार्ड विजेता, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई

Trinath Mishra