काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक प्रसिद्ध इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार रात आतंकियों ने हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। रविवार सुबह फिर से आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि होटल में अब भी दो आतंकी छुपे हुए हैं।

बता दें कि अफगान गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की पुष्टि की है और कहा है कि होटल के अंदर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब चार की संख्या में हमलावरों ने होटल के एंट्रेंस पर सिक्यॉरिटी गार्ड्स को मारते हुए किचन के जरिए होटल के अंदर पहुंचे थे। आतंकियों ने होटल में आग भी लगा दी थी। होटल में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर भी मदद की गुहार लगाई। होटल से बच निकले एक व्यक्ति ने बताया कि हमलावर अंदर मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।