featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड 21वां स्थापना दिवस, सीएम पुष्कर धामी ने किए कई बड़े ऐलान

सीएम धामी उत्तराखंड 21वां स्थापना दिवस, सीएम पुष्कर धामी ने किए कई बड़े ऐलान

उत्तराखंड आज 21 वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े ऐलान किए हैं। सीएम धामी ने आज सुबह शहीद स्मारक पर पोस्ट अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही राज्य सरकार आंदोलनकारियों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी रहेगी इस बात का आश्वासन भी दिलाया है।

इसके बाद सीएम धामी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी जहां उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। 

सीएम धामी ने कहा कि “मैं उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। मैं पुलिस के उन शहीद जवानों व अधिकारियों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने प्रदेश एवं समाज में शांति स्थापित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।” 

सीएम धामी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को किया याद 

संबोधन के दौरान सीएम पुष्कर धामी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि”मैं आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण करता हूँ, जिनके प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखण्ड राज्य का सपना साकार हुआ।” 

मोदी सरकार के सहयोग से उत्तराखंड का हो रहा है विकास

पीएम पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में लगातार तेजी से विकास हो रहा है।  साथ ही केन्द्र सरकार के सहयोग से हमारे प्रदेश में विश्व स्तरीय संस्थाओं को संचालित करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा रहा है। जिनमें ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान प्रमुख हैं।”

2025 तक प्रत्येक गांव को राजमार्गों से किया जाएगा लिंक

सीएम धामी ने कहा कि हमारी योजना है कि 2025 तक हम प्रदेश के प्रत्येक गांव को लिंक मार्गों के माध्यम से बड़े राजमार्गों से जोड़े। जिससे पहाड़ों को औद्योगिक विकास हेतु विकसित किया जा सके और पलायन की समस्या से मुक्ति दिलाकर पहाड़ की जवानी को पहाड़ के काम लाया जा सके।”

सरकार की पहली प्राथमिकता युवाओं की समस्याओं को दूर करना : सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा ही देवभूमि उत्तराखण्ड का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसी को ध्यान में रखकर हमारी सरकार पिछले साढ़े चार सालों से लगातार कार्य कर रही है। मुख्य सेवक के रुप में मेरी पहली प्राथमिकता युवाओं की समस्याओं को दूर करने की रही है।”

ब्लॉक स्तर पर शिक्षा स्तर में होगा सुधार

सीएम धामी ने शिक्षा के विस्तार को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि हर ब्लॉक स्तर पर दो सीबीएसई पाठ्यक्रम के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना करने का कदम शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। नई शिक्षा नीति को समयबद्ध तरीके से स्कूलों में लागू करने के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

विद्यालयों में स्मार्ट इको क्लब की होगी स्थापना

बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट इको क्लब की स्थापना की गई है। हमने हर स्कूल में छात्राओं के लिए अगल शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है।

हमारी सरकार मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार : सीएम धामी

सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि “विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने कोविड से प्रभावित लोगों को जितना सम्भव हो सकता है राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की है। कोरोना महामारी से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों को 600 करोड़ रूपये से अधिक के पैकेज सरकार द्वारा दिये गये हैं।”साथ ही “ई-केबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैश बोर्ड, सीएम हेल्पलाईन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था के चलते कार्यसंस्कृति गुणात्मक सुधार हुआ है। हमारी सरकार मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार है।”

 

Related posts

राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Rani Naqvi

जिहाद के जरिए भारत से लड़ना होगा अगला कदम: अब्दुल रहमान मक्की

piyush shukla

12 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली गई शाइमा की लाश, पोस्टमार्टम में कत्ल की हुई पुष्टि

Shailendra Singh