खेल

सरकार खेलों को लेकर बनाएगी योजना, सिर्फ खिलाड़ी होंगे शामिल: राज्यवर्धन

rajyavardhan

नई दिल्ली। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को कहा कि सरकार की खेलों को लेकर जो भी योजनाएं बनेंगी उनके केन्द्र में सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ी ही होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उनमें केवल खिलाड़ी होंगे। उन्होंने कहा कि देश में खेलों को लेकर पहले जो स्थिति थी,अब उनमें बदलाव आकर रहेगा और लगातार हो भी रहा है। अब खिलाड़ियों के लिए कोच, प्रशिक्षण, खाना आदि सभी प्रमुख बातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

rajyavardhan
rajyavardhan

बता दें कि उनका कहना है अब खेल के क्षेत्र में तीन चीजें अब एक स्तर ऊपर चढ़ेंगी, जिनमें खिलाड़ी, प्रशिक्षक और प्रशंसक हैं, वहीं तीन चीजों के स्तर में गिरावट होगी, जिनमें भारतीय ओलंपिक संघ, खेल मंत्रालय और खेल फेडरेशन शामिल है। अब राज्य खेल फेडरेशनों के नियम राज्यों तक ही लागू होंगे, राज्य से बाहर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी केन्द्र की होगी।

वहीं उन्होंने कार्पोरेट घरानों से अपील की कि वह राजधानी दिल्ली के पांच बड़े स्टेडियमों को गोद लें और उसकी दशा सुधारें ताकि खिलाड़ियों को स्टेडियम स्तर पर कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अब समय जागने का आ गया है, अब समय आ गया है कि दुनिया को दिखाया जाये कि खेलों में हम भी किसी से कम नहीं है।

Related posts

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश में लगांएगे झाडू

mahesh yadav

दो जिस्म और एक पहचान बनकर लोगों के बीच रहेंगे धोनी- सुशांत, जानिए खास बात..

Rozy Ali

एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी

mahesh yadav