featured खेल देश यूपी राज्य

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश में लगांएगे झाडू

ि्ुपि्पुि्पु स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश में लगांएगे झाडू

नई दिल्लीः भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने राज्य उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘मेरा उत्तर स्वच्छ प्रदेश’ अभियान शुरू किया। एक साल लंबे इस अभियान के माध्यम से रैना ने लोगों से स्वच्छ और बेहतर भारत के लिए उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया है।

ि्ुपि्पुि्पु स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े क्रिकेटर सुरेश रैना, उत्तर प्रदेश में लगांएगे झाडू

प्रदेश को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील

स्वच्छ भारत मिशन के एंबेसेडर क्रिकेटर रैना ने बताया कि इस अभियान के जरिए उनका उद्देश्य राज्य का दौरा करना और युवाओं की अपनी सेना बनाना है जो दूसरों में अपने आसपास स्वच्छता के नजरिए को जगाने के लिए जागरूकता और चेतना पैदा करने में मदद करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिये उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपने स्वयं के उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील की है।

पिच बड़ी है, चुनौती मुश्किल है

इस अभियान को लेकर रैना ने कहा, ”मैं इसे एक्स्ट्रा इनिंग के रूप में मानता हूं। हालांकि इस बार यह अलग है। पिच बड़ी है, चुनौती मुश्किल है और मैं वहां जाकर युवा भारतीयों की एक टीम बनाने जा रहा हूं जो स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाथ मिलाएंगे।”

आपको बता दें कि सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कुछ दिनों से बाहर चल रहे हैं। रैना को एक बेहतरीन ऑलराउंडर ने रूप से जाना जाता है। सुरेश रैना ने न ही केवल टी20 क्रिकेट में बल्कि वनडे में भी धमाल मचा चुके हैं। रैना को तेजतर्रार फील्डिंग और बैटिंग के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते है।

Related posts

कोरोना अपडेट : देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 37,379 नए केस

Neetu Rajbhar

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

mahesh yadav

पुरूष ने नहीं इस बार एक महिला ने दिया तीन तलाक!

yogesh mishra