featured यूपी

40 साल तक लिवइन और 65 की उम्र में शादी, चर्चा में है अमेठी की अनोखी जोड़ी

40 साल तक लिवइन और 65 की उम्र में शादी, चर्चा में है अमेठी की अनोखी शादी  

 

अमेठी: यूपी के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 65 वर्षीय आदमी ने 60 वर्षीय महिला से शादी रचाई है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ये दोनों 40 साल से लिवइन में रह रहे थे।

यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव का है। इस खास जोड़ी की शादी में उनके नाती-पोते भी शामिल हुए। मोतीलाल (दूल्‍हा) ने बताया कि वह मोहिनी (दुल्‍हन) को गांव मकदूमपुर से लाए थे। मगर, समाज और बच्चों की शादी में कोई समस्‍या न खड़ी हो, इसी कारण से उन्होंने शादी नहीं रचाई थी।

40 साल तक पति-पत्‍नी की तरह जीवन-यापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोतीलाल ने मोहिनी देवी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार ही शादी रचाई। परिवार वालों के अनुसार, इससे पहले वह दोनों करीब 40 साल से पति-पत्नी की तरह जीवन-यापन कर रहे थे, लेकिन कानूनन शादीशुदा नहीं थे।

इस जोड़ी की शादी कराने वाले पंडित तेजराम पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिंदू समाज के नियमानुसार जिस किसी की भी शादी नहीं होती है, उनके बच्‍चे उनका श्राद्ध और पिंडदान नहीं कर सकते। इसी को ध्‍यान में रखते हुए मोतीलाल ने उम्र के आखिरी पड़ाव में शादी करने का निर्णय लिया।

इलाके में चर्चा का विषय बनी यह शादी

जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय मोतीलाल के दो बेटे और दो बेटियां प्रिया और सीमा हैं। वे भी अपने पिता की शादी में शामिल होकर बहुत खुश हुए। वहीं, मोतीलाल ने इस शादी का निमंत्रण गांव में सभी लोगों को कार्ड के जरिए दिया था। मोतीलाल और मोहिनी देवी ने उम्र के अंतिम पड़ाव में शादी की रस्में निभाकर सात फेरे लिए। इस शादी में उनकी बहू-बेटियां और नाती-पोते सभी बराती बने थे। यह अनोखी शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related posts

500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की सीमा 14 नवंबर तक बढ़ी

Rahul srivastava

क्यों पूजा छोटी करने की सलह देकर श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं गढ़वाल आयुक्त

Rani Naqvi

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन…?

mohini kushwaha