देश featured राज्य

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन…?

15 28 सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन...?

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू जारी है। बता दे कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222सीटों पर 2मई को मतदान डाले गए थें। जिसमें 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। चुनावी आकंड़ो की अगर बात करें तो बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन बीजेपी को भी बहुमत नहीं मिला है

सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा

15 28 सिध्दारमैया ने दिया इस्तीफा-नया सीएम कौन...?

हालांकि कांग्रेस ने जेडीएस का दामन थाम लिया है और कांग्रेस की ओर से साफ कर दिया है कि कांग्रेस जेडीएस को बाहर से समर्थन दे सकती है। अगर कांग्रेस जेडीएस की सरकार बनती है तो कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी बनेंगे और इसी के साथ कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया राज्यपाल को इस्तीफा देने की ओर निकल पड़े हैं।

बता दे कि कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया को मूडाबिदरी सीट पर हार काम सामना करना पड़ा है। बता दे कि बीजेपी 104 सीटों पर है , कांग्रेस 78 और जेडीए 38 सीटों पर है और गठबंधन के अनुसार कांग्रेस और जेडीएस की सीटें मिलाकर बहुमत से आगे है।

 

Related posts

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई

mahesh yadav

छिंकने और खांसने से नहीं फैल रहा कोरोना..

Rozy Ali

सौ लाख करोड़ की संरचना बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई, होगा ये बड़ा फायदा

Trinath Mishra