featured Breaking News देश

500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की सीमा 14 नवंबर तक बढ़ी

Notes 2 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की सीमा 14 नवंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली। करीब एक हफ्ते से 500 और 1000 के नोटों की चल रही मारामारी के बाद सरकार ने जनता को थोड़ी राहत दी है। 500 और 1000 के नोटों के इस्तेमाल की अवधि बढ़ाते हुए सरकार ने लोगों को 72 घंटे यानि तीन और दिन का समय दे दिया है, जिसके अनुसार अब सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, सीएनजी स्टेशनों, रेलवे और बस के टिकट खरीदने की अवधि की सीमा 11 नवंबर से बढ़ाते हुए 14 नवंबर कर दिया है। इसके साथ ही सभी टोल को भी 14 नवंबर तक के लिए फ्री कर दिए हैं।

notes

आपको बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों के बंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ स्थान जहां पर लोगों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, जैसे सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पम्पों, सीएनजी स्टेशन, हवाई अड्डे, बस और रेलवे की टिकट खरीदने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल 11 नवंबर तक किया जा सकता है। हालांकि जब यह वास्तविकता के रुप में जमीनी स्तर पर देखा गया तब समझ में आया कि लोगों को पैसे जमा करने और निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नोटों के इस्तेमाल की अवधि को 3 दिन और बढ़ा दी है।

Related posts

जानिए क्यों बदलनी पड़ी कोरोना के मरीजों की डिस्चार्ज नीति?, अब कितने दिन में ठीक होंगे..

Mamta Gautam

अवैध शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने पुलिस को दी खुली छूट

Shailendra Singh

जातिगत बंधन को तोड़कर भाजपा को मतदान करें : सुनील भराला

Rani Naqvi