featured यूपी

यूपी पुलिस ने अब नशे पर लगाम लगाने का उठाया जिम्मा, जानिए कैसे

यूपी पुलिस ने अब नशे पर लगाम लगाने का उठाया जिम्मा, जानिए कैसे

सहारनपुर: छोटी उम्र में ही युवा नशे की चपेट में आ जाते हैं। इसके बाद कई आपराधिक घटनाएं भी होती हैं। ऐसे ही मामले सहारनपुर जिले में दिखाई दे रहे थे, इसी पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। जिले के पुलिस अफसर नशे के खिलाफ अब क्षेत्र में उतरेंगे और लोगों के बीच जागरूकता फैलायेंगे।

योग बनेगा हथियार

नशे पर लगाम लगाने के लिए स्कूल और कॉलेजों में योग क्रिया कराई जाएगी। छोटे बच्चों में इस तरह की लत ना लगे, इसके लिए उन्हें और शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा। रैलियों के माध्यम से जनसंदेश भी पहुंचाने की कोशिश होगी। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी अपने स्तर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों को जेल भेजने का भी काम करेंगे। मौजूदा आंकड़ों में 60 से अधिक ऐसे लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्लों में भी नशे से बचने और जागरूक रहने की अपील की जाएगी।

गस्त पर निकलेंगे यूपी पुलिस के कर्मी

गली-मोहल्लों में सुबह और शाम के समय यूपी पुलिस के जवान बाइक पर निकलेंगे। लाउडस्पीकर के माध्यम से गली मोहल्लों में नशे के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। युवाओं में विशेष काम किया जाएगा क्योंकि इन्हीं के बीच ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। नशे का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। खबरों के अनुसार सहारनपुर में बाहर के जिलों से नशे का सामान लेकर तस्कर आते हैं और फिर यहां गली मोहल्लों में बेचा जाता है। इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब सहारनपुर पुलिस अभियान शुरू कर रही है।

Related posts

LPG Price Reduced: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 198 रुपये तक सस्ता, जानिए अपने शहर के रेट

Rahul

यूपी के किसानों को मनाने निकले कृषि मंत्री संजीव बालियान

Pradeep Tiwari

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Rani Naqvi