Breaking News featured देश

नोट बैन पर 200 सांसद करेंगे प्रदर्शन, ममता जंतर-मंतर से संभालेंगी मोर्चा

mamta banerjee 1 नोट बैन पर 200 सांसद करेंगे प्रदर्शन, ममता जंतर-मंतर से संभालेंगी मोर्चा

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर एकजुट होकर विपक्ष ने मंगलवार को केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी  सड़कों पर उतरी, जबकि 10 राजनीतिक दल संसद में विरोध के लिए एकजुट हो गए। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए संसद में उनकी कथित अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। नोटबंदी के विरोध में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। वहीं आज इस मुद्दे पर एकजुट होते हुआ विपक्ष सरकार को संसद से सड़क तक घेरेगा। जानकारी के मुताबिक 13 राजनैतिक पार्टियों के करीब 200 सांसद महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रदर्शन करेगें। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगे। खबरों की मानें तो सभी सांसदों के हाथ में किसी पार्टी का लोगो नहीं बल्कि तिरंगा होगा जिसके साथ वो धरना देंगे।

mamta-banerjee

200 सांसद एक साथ करेंगे प्रदर्शन:-

करंसी बैन के मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही भी सही तरीके से नहीं चल पा रही। इसी क्रम में राजैतिक पार्टियों के 200 सांसद आज संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इन पार्टियों में समाजवादी पार्टी के 24, कांग्रेस के 95, एनसीपी के 10, टीएमसी के 45, आरजेडी के छह, जेडीयू के 18, वाईएसआर के 12, जेएमएम के दो, डीएमके के चार, सीपीएम के 20, सीपीआई के एक सांसद प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।

protest

ममता बनर्जी करेंगी विरोध प्रदर्शन:-

सरकार पर नोट बैन को एल्टीमेटम दे चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक विरोध-प्रदर्शन करेगी। इससे पहले वो एक विरोध मार्च निकाल चुकी है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार के इस फैसले को वापस लेने की बात कही थी।

Mamta Banarji

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से की अपील:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यों से विपक्ष द्वारा नोटबंदी के संबंध में फैलाए जा रहे ‘भ्रम’ का जवाब देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी का फैसला तो काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की लड़ाई की शुरुआत भर है और इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी।

modi-at-suraj-kund

Related posts

पंजाब: गैंगस्टर ने राज्य सरकार पर बोला हमला, अगर जनता बनाना जानती है तो उतारना भी जानती है

Breaking News

नेपाल कर रहा भारत में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश, नेपाल सीमा पर भेजे 40 संक्रमित

Rani Naqvi

भारत VS वेस्टइंडीज:  पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने बनाए 184 रन, वेस्टइंडीज को 185 रन का टारगेट

Saurabh