Breaking News featured देश

राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, शहीद के शव से बर्बरता पर भी होगी चर्चा

Home Minsiter Rajnath Singh review the security situation in Baramulla राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक, शहीद के शव से बर्बरता पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली। भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के माछिल एरिए में सीजफायर उल्लंघन के दौरान तीन जवान शहीद हो गए जिनमें से एक जवान का शव सिर कटा हुआ मिला। शव के साथ इस तरह से बर्बरता बरतने का ये दूसरा मामला है इससे पहले शहीद मनदीप सिंह से शरीर के साथ बर्बरता की गई थी। वहीं ऐसी खबर आ रही है बुधवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बैठक बुलाई है जिसमें एमएचए भी शामिल होगा जिसमें शहीद के शव को क्षत-विक्षत करने के अलावा सीमा पर हालात का जायजा लेंगे।

home-minsiter-rajnath-singh-review-the-security-situation-in-baramulla

इस बैठक में राजनाथ सिंह माछिल में शहीद के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी लेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर सेना पर हमला किया जिसमें भारत के तीन जवान शहीद हो गए है। पाकिस्तान की तरफ से हमला जम्मू के माछिल सेक्टर में की गई। भारतीय सेना की तरफ से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि इस बर्बरता का सेना बदला लेगी। हालांकि पाकिस्तान ने शव को क्षत-विक्षत करने की घटना से साफ इंकार किया है।

Related posts

सपा नेता का शादी समारोह में अनोखा अंदाज, गिफ्ट में दिया 2 लीटर पेट्रोल

Aditya Mishra

मुबंई के प्रसिध्द धार्मिक मंदिर-एक बार जरुर जाएं

mohini kushwaha

आज होगा आसाराम का फैसला, किले में तब्दील हुआ जोधपुर

piyush shukla