featured यूपी

सपा नेता का शादी समारोह में अनोखा अंदाज, गिफ्ट में दिया 2 लीटर पेट्रोल

सपा नेता का शादी समारोह में अनोखा अंदाज, गिफ्ट दिया में 2 लीटर पेट्रोल

मेरठ: सपा नेता ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने एक शादी समारोह में नव दंपति को 2 लीटर पेट्रोल गिफ्ट किया। किसानों के गिफ्ट के बाद यह वाकिया काफी वायरल हो गया, जिसे लोगों ने सुनकर खूब आनंद लिया।

कन्यादान के समय गिफ्ट किया पेट्रोल

शादी समारोह में पहुंचे सपा नेता किशोर बाल्मीकि ने अनोखे तरीके से सरकार को संदेश दिया। उन्होंने कन्यादान के दौरान दुल्हन के परिजनों को भेंट थी। यह भेंट औरों से काफी अलग रही क्योंकि इसमें 2 लीटर पेट्रोल गिफ्ट के तौर पर दिया गया था।

महंगाई का अनोखा विरोध

देश में बढ़ती महंगाई का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इसीलिए सपा नेता किशोर बाल्मीकि ने इसका विरोध जताने का अलग अंदाज ढूंढ निकाला। पेट्रोल गिफ्ट मिलने के बाद आसपास खड़े परिजन और अन्य लोग हंस पड़े। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखो वायरल हुआ।

प्रशासन करेगा जांच

वहीं इस मामले में एक अलग एंगल निकल कर आया, जब प्रशासन ने इसकी जांच करने की बात कही। एसडीएम ने कहा कि लोगों को बोतल में पेट्रोल देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में सपा नेता के पास पेट्रोल कैसे आया? इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।

देश में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई हिस्सों में पेट्रोल ₹100 के पार पहुंच गया है। वहीं गैस सिलेंडर के दाम में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। विपक्ष इस पर लगातार केंद्र और राज्य सरकारों को ताने मार रहा है।

Related posts

उत्तराखंडः सीएम ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

mahesh yadav

त्यौहार सीजन में कितना घटे-बढ़े गोल्ड और सिल्वर के दाम, जानें आज की कीमत

Trinath Mishra

पूर्व वित्त मंत्री इसहाक डार की सीनेट सदस्यता को किया गया निलंबित

rituraj