Breaking News featured देश राजस्थान

आज होगा आसाराम का फैसला, किले में तब्दील हुआ जोधपुर

asaram 1 आज होगा आसाराम का फैसला, किले में तब्दील हुआ जोधपुर

नई दिल्ली। बहुचर्चित संत आसाराम बापू पर साल 2013 अगस्त में आपने ही आश्रम की छात्रा के साथ रेप करने और धमकी देने का आरोप लगा था। इसके बाद आसाराम बापू को मध्यप्रदेश और राजस्थान की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर खंडवा के एक आश्रम से इन्हें गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से आसाराम का सफर जेल और कोर्ट में ही बीता है। लम्बे वक्त के इंतजार के बाद फैसले की घड़ी आ चुकी है। इसको लेकर पूरे जोधपुर किले में तब्दील हो गया है।

asaram 1 आज होगा आसाराम का फैसला, किले में तब्दील हुआ जोधपुर

आज इस मामले में फैसले का दिन है। बीते 7 अप्रैल को इस मामले की सभी सुनवाई पूरी कर ली गई थी। जिसके बाद जज ने 25 अप्रैल को फैसला सुनाने का निर्णय लिया था। राजस्थान की सरकार इस मामले में हरियाणा में हुए राम-रहीम प्रकरण से सबक ले चुकी है। लिहाजा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सरकार ने इस प्रकरण को लेकर जेल में ही फैसला सुनाने को लेकर हाईकोर्ट में इंटेलीजेन्स रिपोर्ट का हवाला देकर एक याचिका भी दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में फैसला जेल के भीतर ही सुनाने का निर्णय लिया है।

पूरे राजस्थान गुजरात और हरियाणा में आसाराम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंचकूला जैसे हालात जोधपुर में ना दोहराए जाएं इसके लिए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। फोर्स लगातार मार्च कर रही है। बीते एक हफ्ते से ही जोधपुर में लोगों को आने नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही मीडिया ने इस प्रकरण का जेल से कवरेज करने के लिए अपनी अपील की थी जिससे खारिज कर दिया गया है। जेल परिसर के बाहर पुलिस की चॉक चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरे परिसर में खुद उच्चाधिकारी लगातार मौजूद हैं।

सूत्रों की माने तो जोधपुर को इस वक्त छावनी में तब्दील कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद आसाराम की मुश्किलें खत्म नहीं होने वाली हैं। अगर आज आसाराम की किस्मत साथ देती है तो भी आशाराम को जेल में ही रहना होगा। क्योंकि अहमदाबाद में दो बहनों के रेप का मामला भी आसाराम पर चल रहा है। साल 2013 से आशाराम ने कई बार इस सलाखों से बाहर आने की पुरजोर कोशिश की है। रामजेठमलानी, सुब्रह्मण्यम स्वामी, लूथरा एंड संस, टी एस तुलसी सरीखे बड़े वकीलों ने इस मामले में पैरवी भी की है। लेकिन आसाराम को जेल के बाहर कोई नहीं ला पाया है।

Related posts

बिहार की तर्ज पर यूपी में भी महागठबंधन के आसार!

piyush shukla

लखनऊ में अब नहीं लगेगी शवों की भारी भीड़, नगर निगम ने शुरू की तैयारी

Aditya Mishra

कंगना रनौत बोलीं, एक्टर्स व प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि सेट पर हीरोइनें ‘बीवी’ बनें

Trinath Mishra