Breaking News featured देश

2071 उद्योगपतियों पर बैंकों का 3.89 लाख करोड़ रुपये बकाया : गंगवार

santosh gangwar 2071 उद्योगपतियों पर बैंकों का 3.89 लाख करोड़ रुपये बकाया : गंगवार

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि 2,071 उद्योगपतियों पर बैंकों का कुल 3.89 लाख करोड़ रुपये बकाया है। इन उद्योगपतियों ने 50 करोड़ रुपये या इससे अधिक का ऋण ले रखा है। यह धनराशि या तो बुरे ऋण या फिर गैरनिष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में तब्दील हो गई है।

santosh-gangwar

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 30 जून, 2016 तक 50 करोड़ रुपये से अधिक ऋण राशि वाले एनपीए खातों की संख्या 2,071 थी, जिन्हें मिलाकर कुल 3,88,919 करोड़ रुपये की राशि बैठती है।गंगवार ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुदेशों के अनुसार, प्रत्येक बैंक की अपनी वसूली नीति है, जिसमें माफी की प्रक्रिया भी शामिल है। इस माफी के तहत आरबीआई ने मुख्यालय स्तर पर तो माफी की अनुमति दी है, जबकि शाखा स्तर पर वसूली के प्रयास जारी रहते हैं।

Related posts

भारतीय नौसेना होगी और ताकतवर, अमेरिका ने भारत को सौंपे 2 MH-60R हेलीकॉप्टर

pratiyush chaubey

लंदन में सिरफिरे ने किया चाकू से हमला, एक महिला की मौत

bharatkhabar

3 महीने रहेगी कोरोना की थर्ड वेव, डॉक्टरों का कहना पहले से होगी ज्यादा खतरनाक 

Rahul