भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का टारगेट रखा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बनाए 184 रन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का टारगेट रखा है। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 91 रनों की तूफानी साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए।
तीसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 53 रन जोड़े। वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए, लेकिन 15 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन को डोमिनिक ड्रेक्स ने बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 91 रनों की तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए।
पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आज तीसरी भिड़ंत जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम सीरीज तो पहले ही हार चुकी है लेकिन अब अपनी साख बचाने के लिए इस मैच में जान झौंकती दिखी।