featured दुनिया देश

नेपाल कर रहा भारत में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश, नेपाल सीमा पर भेजे 40 संक्रमित

napal नेपाल कर रहा भारत में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश, नेपाल सीमा पर भेजे 40 संक्रमित

नीलकमल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं। वहीं कुछ लोग इन कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं। पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिलाधिकारी कुंदन कुमार का एक पत्र सामने आने के बाद खुलासा हुआ है कि सीमा पार से कुछ लोग भारत और खासकर बिहार में रणनीति के तहत कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाना चाहते हैं।

बता दें कि मौजूद पत्र में पुलिस अधीक्षक के जरिए जिलाधिकारी सीमा सुरक्षा बल के 47वीं वाहिनी बटालियन को सूचित कर रहे हैं कि सीमा पार से कोरोना संक्रमित संदिग्धों को भारत में दाखिल कराया गया है। पत्र के मुताबिक 40-50 कोरोना संदिग्धों को भारत में दाखिल कराया गया है। इन लोगों का मकसद भारत में कोरोना संक्रमण फैलाना है। पत्र के मुताबिक भारत में दाखिल होने वाले सभी मुस्लिम हैं। इन लोगों को जालिम मुखिया नाम के शख्स ने भारत में दाखिल कराया है। जालिम मुखिया हथियार तस्कर है। वह नेपाल के जिला पारसा के सेरवा थाना अंतर्गत जग्रनाथपुर गांव का रहने वाला है।

वहीं जालिम मुखिया ने एक रणनीति के तहत कोरोना संदिग्ध संक्रमितों को नेपाल बॉर्डर रास्ते से भारत में दाखिल कराया है। पत्र में जिलाधिकारी सीमा सुरक्षा बल से अनुरोध कर रहे हैं कि वे चौकसी बढ़ा दें। साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर अच्छे से निगरानी रखी जाए। बेतिया के जिलाधिकारी का पत्र सामने आने पर गृह सचिव अमीर सुबानी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय को भी जानकारी दी गयी है। आमिर सुबहानी ने कहा कि किसी को घुसने नहीं दिया जाएगा। मामला नेपाल में है, लेकिन हमने अपने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा अभी जो सूचना मिली है उसके मुताबिक संदिग्ध घुसे नहीं हैं घुसने की फिराक में हैं।

Related posts

बारिश का कहर: पूरे देश में भारी वर्षा की चेतावनी, महाराष्ट्र से दो लाख हुए विस्थापित

bharatkhabar

एनएसजी में भारत की सदस्यता से बढ़ेगी परमाणु होड़: चीन

bharatkhabar

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस,  नारायण पाल ने ली प्रभारियों की बैठक

Saurabh