Breaking News featured पंजाब राज्य

पंजाब: गैंगस्टर ने राज्य सरकार पर बोला हमला, अगर जनता बनाना जानती है तो उतारना भी जानती है

Capture 2 पंजाब: गैंगस्टर ने राज्य सरकार पर बोला हमला, अगर जनता बनाना जानती है तो उतारना भी जानती है
चंढीगड़। पंजाब के मशहूर नाभा जेल ब्रेक कांड का आरोपी गैंगस्टर विक्की गौंडर लगातार सोशल मीडिया के जरिए सूबे कि कैप्टन सरकार पर हमला बोला है। वो अपनी फेसबुक आईडी पर सरकार के खिलाफ पोस्ट लिख रहा है। कल डाली गई अपनी एक फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर ने लिखा कि घटिया सरकारों के चलते गैंगस्टर बढ़ रहे हैं। उसने कैप्टन को सलाह देते हुए कहा कि अगर सरकार चलानी है तो ढंग से चलाओ। इसके अलावा उसने लिखा कि जनता से बड़ी कोई अदालत नहीं होती और अगर जनता सीएम और पीएम बनाकर कुर्सी पर बिठाना जानती है तो उस कुर्सी से उतारना भी जनता को अच्छे से आता है।
Capture 2 पंजाब: गैंगस्टर ने राज्य सरकार पर बोला हमला, अगर जनता बनाना जानती है तो उतारना भी जानती है
गौंडर ने लिखा कि अगर सरकार खुद गुंडाराज चलाए तो अच्छा, लेकिन अगर कोई छोटा मोटा केस पड़ने पर विरोध करे तो उसे जेल के अंदर भेज दिया जाता है। गौंडर ने लिखा कि आईजी छीने ने झूठा मुकदमा बनाकर दो युवाओं को मार दिया। उसने कैप्टन से सवाल किया कि अब छीने को जेल में क्यों नहीं भेजा। उसने आगे लिखा कि आम लोग तुम्हारें गुलाम हैं एक बात याद रखना सीएम, पीएम एमसी को आम जनता ही बनाती है समझे। जनता बनाना जानती है तो नीचे उतारना भी जानती है, आम जनता को आम समझने की भूल मत करना सीएम साहब जनता से बडी कोई अदालत नहीं समझे।
आखिर में गौंडर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा  कि ढंग से सरकार चलाओ अगर हम चलाने पर आ गए तो हर रोज गली में कत्ल होंगे कैप्टन साहब। गैंगस्टर की तरफ लगातार कैप्टन पर निजी व सरकार पर किए जा रहे शब्दों हमलों को लेकर हालांकि कांग्रेस के किसी भी बडे़ छोटे नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन गौंडर के उक्त विचारों से साफ है कि उसे भी आम आदमी से एक गैंगस्टर बनने के लिए मजबूर किया गया होगा।

Related posts

Delhi University Reopening: 17 फरवरी से खुलेंगे डीयू कैंपस, 3 दिन आइसोलेशन में रहेंगे अन्य राज्यों के छात्र

Neetu Rajbhar

दिवाली से पहले मिला झटका , दिल्ली-NCR में फिर बढ़ी CNG की कीमतें

Rahul

शहनाज के पिता ने कहा- मेरी बेटी ठीक नहीं है, रोते-रोते हो गई बेहोश

Rani Naqvi