Breaking News featured राज्य

हरियाणा: मांगें पूरी ना होने पर खट्टर सरकार से खफा 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

khattar हरियाणा: मांगें पूरी ना होने पर खट्टर सरकार से खफा 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

हरियाणा में खट्टर सरकार से खपा करीब 120 दलितों ने बौद्ध धर्म अपना लिया है। इनका आरोप था कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाला खट्टर की सरकार ने अनुसूचित जाति/अधिनियम जनजाति अधिनियम को कठोर बनाने के साथ उनकी कई बातों को अनदेखा किया है। जिससे कफा 120 दलित बौद्ध धर्म में परिवर्तित हो गए।

 

khattar हरियाणा: मांगें पूरी ना होने पर खट्टर सरकार से खफा 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

 

न्यूज जेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दलित नेता दिनेश खापड़ ने यह दावा किया। सोमवार(4 जून) को दिनेश ने कहा कि दलित इस साल जींद में हुई एक दलित लड़की के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराने और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम को ज्यादा कठोर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाने की मांग को लेकर करीब चार महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

 

ब्राह्मण समाज ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, प्रश्न पत्र के सवाल से नाराज

 

उन्होंने कहा, ‘सात मार्च को हमने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एक बैठक की थी। तब उन्होंने कहा था कि 15 दिनों में हमारी मांगें मान ली जाएंगी।’ लेकिन इसके बाजवूद मांगें पूरी नहीं हुईं और 31 मई को जींद जिले के 120 दलितों ने दिल्ली में बौद्ध धर्म अपना लिया। विरोध प्रदर्शनकारी जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे थे। वे जींद में मारे गए एक व्यक्ति के परिजन के लिए भी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे।

 

नमाज मस्जिद या ईदगाह में पढ़ें, पब्लिक प्लेस पर नहीं- सीएम मनोहर लाल खट्टर

 

दलित नेता ने कहा, ‘20 मई को हमने एक और हफ्ते का समय दिया और धमकी दी कि मांगें पूरी ना होने पर हम धर्मांतरण कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने 26-27 मई को जींद का दौरा किया लेकिन हमसे नहीं मिले। इसके बाद हमने दिल्ली की पदयात्रा शुरू की जहां हमने 31 मई को धर्मांतरण किया।’

 

खापड़ ने आगे कहा कि, ‘इस सरकार ने अपना दलित विरोधी रवैया दिखा दिया और हमारे पास कोई और विकल्प नहीं बचा था।’ दलित नेता ने कहा कि सरकार अगर अब भी उनकी मांगें नहीं मानती तो ‘हजारों अन्य (दलित) अगस्त में बौद्ध धर्म अपना लेंगे।’

 

आपको बता दें कि, पिछले कुछ समय में देश में दलितों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है, इसके अलावा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में बदलाव किए गए। जिसके बाद दलितों का रोष देखने को मिला था।

Related posts

कानपुर में ब्लैक फंगस सेंटर बनाए जाने के बाद शुरू हुई एंटी फंगल इंजेक्शन की किल्लत

Shailendra Singh

कैप्टन VS सिद्धू: बदल सकता है नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय!

Rahul srivastava

उत्तराखंड: तीर्थ पुरोहितों की हुई मांग पूरी, सीएम धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

Neetu Rajbhar