Breaking News featured देश राज्य

ब्राह्मण समाज ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, प्रश्न पत्र के सवाल से नाराज

2018 5image 15 50 517191562sharma ll ब्राह्मण समाज ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, प्रश्न पत्र के सवाल से नाराज

सिरसा। हरियाणा में एचएसएससी परीक्षा में पूछे गए जातिवाद से जुड़े सवाल को लेकर ब्राह्मण समाज ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। ब्राह्मण समाज ने पूछे गए सवाल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए सीएम खट्टर का पुतला तक फूंख डाला। हालांकि कमीशन के अधिकारियों ने इसको लेकर माफी मांग ली है। सभा का कहना है कि हम असली आरोपी का पता लगा कर रहेंगे और उसे कोर्ट में खीचेंगे। 2018 5image 15 50 517191562sharma ll ब्राह्मण समाज ने फूंका सीएम खट्टर का पुतला, प्रश्न पत्र के सवाल से नाराज

इस मामले को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने पानीपत लघुसचिवालय में जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम पत्र लिख कार्रवाई की मांग की। महासभा ने परीक्षा पत्र बनाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा की जल्द उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश भर में सरकार के पुतले समाज के लोगो द्वारा फूंके जायेंगे। आपको बता दें कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जूनियर इंजीनियर के एग्जाम को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दरअसल प्रश्न पत्र में ऐसा सवाल पूछा गया है, जिसमें ब्रह्माण समाज का अपमान किया गया है।

सोशल मीडिया पर जेई एग्जाम के 75वें सवाल का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था। इसमें एक सवाल पूछा गया था। यह सवाल था कि  नीचे दिए गए 4 विकल्पों में से किसे बुरा शगुन नहीं माना जाता है ? वहीं इसके विकल्‍प हैं। विकल्‍प- खाली घड़ा, ईंधन से भरा डिब्बा, काले ब्राह्मण से मुलाकात और ब्राह्मण लड़की का दिखना। बता दें कि इसका सही उत्तर था ब्राह्मण लड़की का दिखना।

Related posts

जीएसटी के बाद राहुल ने किया जीडीपी का नामकरण, बताया बीजेपी की ”ग्रॉस डिविजन पॉलिटिक्स”

Breaking News

बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे केरल

rituraj

उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर 68 फीसदी मतदान

Rahul srivastava