featured यूपी

कानपुर में ब्लैक फंगस सेंटर बनाए जाने के बाद शुरू हुई एंटी फंगल इंजेक्शन की किल्लत

कानपुर में ब्लैक फंगस सेंटर बनाए जाने के बाद शुरू हुई एंटी फंगल इंजेक्शन की किल्लत

कानपुरः राज्य में अभी कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू नहीं लगा कि ब्लैक फंगस ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। कानपुर में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए हैलट अस्पताल को ब्लैक फंगस सेंटर बना दिया गया। लेकिन व्यवस्थाओं में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

शहर में तेजी से ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। ब्लैक फंगस सेंटर बनाए जाने के बाद अब शहर में एंटी फंगल इंजेक्शन की काफी किल्लत हो रही है। जानकारी के मुताबिक हैलट अस्पताल के पास अभी सिर्फ 8 से 10 वॉयल ही शेष है, जबकि फंगस के मरीज 38 हैं।

वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल के अनुसार ब्लैक फंगस में काम आने वाले एंटी फंगल इंजेक्शन की कमी शहर में नहीं है। सोमवार को लखनऊ से और इंजेक्शन आने की संभावना है। उन्होंने बताया की मरीजों का ठीक से इलाज किया जा रहा है। वे तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

Related posts

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवकों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

sushil kumar

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राफेल जांच की मांग, कहा- किसी जांच की जरूरत नहीं

Ankit Tripathi

ढाका जनसंहार : जिन्हें कुरान की आयतें याद नहीं थीं, उन्हें मिली मौत

bharatkhabar