featured यूपी हेल्थ

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवकों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

untitled 24 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवकों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ:रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस रेमडेसीविर इंजेक्शन और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी पर रोकथाम लगाने के लिए जुट गई है। इसी कड़ी में आज लखनऊ पुलिस ने रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ पुलिस को मिली सफलता 34 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार हुए युवक

रेमडेसीविर इंजेक्शन और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी को रोकने के अभियान में उत्तर प्रदेश पुलिस जुट गई है। इसी कड़ी में आज लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

लखनऊ पुलिस द्वारा रेमेडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कर रहे दो डॉक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास 34 वायल इंजेक्शन,4लाख 69000 ₹ बरामद हुए है।ठाकुरगंज इलाके से इन चारों की गिरफ्तारी हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम विपिन कुमार,डॉक्टर अतहर,डॉक्टर सम्राट पाण्डेय ,तहजीबुल है।

कालाबाज़ारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने दिए गृह विभाग को निर्देश

रेमडेसीविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गृह विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।

Related posts

प्रियंका गांधी ने की पंचायत सदस्यों के साथ बैठक, कृषि कानूनों को पूरे देश के लिए बताया हानिकारक

Aman Sharma

राहत:लोकबंधु बना कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल

sushil kumar

पुलिसवालों की गोद में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज !

bharatkhabar