featured खेल

WTC FINAL: लंच के पहले न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी और इशांत शर्मा ने तोड़ी किवी टीम की कमर

WTC FINAL: लंच के पहले न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी और इशांत शर्मा ने तोड़ी किवी टीम की कमर

WTC FINAL: टेस्ट चैमियनशिप के पांचवे दिन जैसे ही मैच शुरू होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों जमकर हमला बोला। पांचवे दिन का लंच तक का खेल भारतीय टीम के गेंदबाजों के नाम रहा। न्यूजीलैंड जब खेलने उतरी तो काफी मजबूत स्थिति में थी। लेकिन भारतीय टीम ने अपनी खतरनाक गेंदों से किवी टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा।wtc final news 1 1 WTC FINAL: लंच के पहले न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी और इशांत शर्मा ने तोड़ी किवी टीम की कमर

मैच स्कोर

पांचवे दिन का पहला विकेट रॉस टेलर के रूप में गिरा। रॉस टेलर को शामी ने चलता किया। इसके तुंरत बाद हेनरी निकोल्स को इशांत शर्मा ने आउट किया। मोहम्मद शामी ने अगले ही ओवर ने वॉटलिंग को बोल्ड मारकर भारत को मैच में वापस ला दिया। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के 135 रन पर पांच विकेट आउट हो चुके है। खेल का अगला सेशन लंच के बाद शुरू होगा। न्यूजीलैंड अभी भारतीय टीम से 82 रनों से पीछे है। कप्तान विलियमसन 19 रनों पर नाबाद है और उनका साथ दे रहे ऑलराउंडर ग्रैडहोम।

विलियमसन का विकेट महत्वपूर्ण

भारतीय टीम को अगर यह चैम्पियनशिप जीतनी है तो किवी कप्तना विलियमसन को जल्द आउट करना होगा। अगल विलियमसन जल्दी आउट नहीं होते तो वह भारतीय टीम के सामने रनों का पहाड़ खड़ा करने में सक्षम है।

लय में है भारतीय गेंदबाजwtc final news 2 WTC FINAL: लंच के पहले न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, शमी और इशांत शर्मा ने तोड़ी किवी टीम की कमर

भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। भारत की टीम 217 रन ही बना सकी, लेकिन आज भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक बॉलिंग करके न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर ला दिया। भारत की तरफ से शामी और इंशात शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाएं। एक विकेट आर आश्विन के नाम रहा।

मैच का आज पांचवा दिन है लेकिन आखिरी नहीं

वैसे तो टेस्ट मैच को पांच दिनों में पूरा किया जाता है। लेकिन यह टेस्ट का विश्व विजेता को घोषित करेंगा। इसीलिए आईसीसी ने इस मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा था। बारिश ने दो दिन का खेल खराब किया है। ऐसे में कल यानि छठे दिन भी 90 ओवरों का खेल खेला जाएगा।

Related posts

महिला मार्च कर कांग्रेस ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश, प्रियंका गांधी ने किया नेतृत्व, सड़कों पर उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब

Rahul

सहारनपुर हिंसा: भीम आर्मी ने लगाया भड़काऊ बोर्ड, लिखा औकात में रहकर निकलें

Rani Naqvi

विधान सभा के बाहर सपा नेताओ की गिरफ्तारी ,सरकार पर भड़के अखिलेश

Aman Sharma